कोरोना से छह की मौत, 184 नए केस

जिले में बुधवार को कोरोना के जहां 184 नए केस मिले वहीं छह पीड़ितों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:30 PM (IST)
कोरोना से छह की मौत, 184 नए केस
कोरोना से छह की मौत, 184 नए केस

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में बुधवार को कोरोना के जहां 184 नए केस मिले, वहीं छह पीड़ितों की मौत भी हो गई। अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 308 हो गई है। सिविल सर्जन डा.दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि बुधवार को चार पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई है। इनमें गांव नलहोटी का 38 साल का व्यक्ति और मोरिडा के वार्ड नंबर चार की 39 साल की महिला भी शामिल है। इनके अलावा काईनौर गांव का 45 साल का पुरुष, असमानपुर गांव का 48 साल का पुरुष, नूरपुरबेदी की 48 साल की महिला और लालपुर का 41 साल के पुरुष की भी कोरोना से मौत हुई है। अब तक 10147 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 8046 ठीक भी हुए हैं। बुधवार तक 203760 सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं, जिनमें से 191681 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी भी 2357 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। बुधवार को यहां मिले इतने केस

इलाका संख्या

रूपनगर 63

श्री आनंदपुर साहिब 37

नंगल 29

श्री चमकौर साहिब 28

मोरिडा 27 अब तक 68038 की वैक्सीनेशन पूरी: सिविल सर्जन जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिला रूपनगर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक कुल 68038 लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। इनमें बुधवार को 142 कंस्ट्रक्शन वर्कर, पहली डोज वाले 45 प्लस आयु वर्ग के 1193 और दूसरी डोज वाले प्लस 45 आयु वर्ग के 3543 लोग शामिल हैं। 14 वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। रूपनगर के सिविल सर्जन डा.दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि जिले में अब तक 219 कंस्ट्रक्शन वर्कर, 57155 लोग पहली डोज और 10664 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी