श्रीराम जन्मभूमि पूजन का दीवाली की तरह उत्साह: अश्विनी

जिला कार्यालय रूपनगर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे शिव ज्योति मंदिर सदाव्रत में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा व सीनियर उपप्रधान रजिदर बिल्ला जी के दिशा निर्देशों अनुसार व उप राज्य प्रमुख अश्विनी शर्मा की अगुवाई में हवन यज्ञ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:30 PM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि पूजन का दीवाली की तरह उत्साह: अश्विनी
श्रीराम जन्मभूमि पूजन का दीवाली की तरह उत्साह: अश्विनी

जागरण संवाददाता, रूपनगर : जिला कार्यालय रूपनगर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे शिव ज्योति मंदिर सदाव्रत में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा व सीनियर उपप्रधान रजिदर बिल्ला जी के दिशा निर्देशों अनुसार व उप राज्य प्रमुख अश्विनी शर्मा की अगुवाई में हवन यज्ञ किया गया। इस मौके अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज स्वर्गीय हिदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का सपना साकार हुआ है। पिछले 500 सालों से हिदुओं को इस दिन का इंतजार था और माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऊपर पूरा भरोसा था कि फैसला हिदुओं के हक में हुआ।

अश्विनी शर्मा ने कहा कि आज पांच अगस्त 2020 को अयोध्या में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी की अगुवाई में पंजाब के हर जिले से 11 शिव सैनिकों का जत्था पहुंचना था। लेकिन कोरोना के चलते वहां 200 भक्तों की परमिशन होने के कारण पंजाब के अलग-अलग जिलों में आयोजन किया जा रहा है। बीते समय में श्री राम जन्म भूमि की लड़ाई के लिए पूरे भारत में शिवसेना बाल ठाकरे के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कई महीने जेल काटी है। जिसका आज हिदुओं को कोई दुख नहीं है। आज अयोध्या जी में पूरे कर्मकांड से भूमि पूजन किया जा रहा है और रूपनगर में युवा शहरी प्रचारक धीरज शर्मा ने हवन यज्ञ करवाया और भक्तों को लड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाया। इस मौके युवा उपप्रधान जसपाल सोनू व उनका परिवार, शहरी प्रमुख जरनैल मुखा, युवा नेता नरवैल सिंह, नीरज गांधी, शुभम शर्मा, बिबर सिंह, मंगा सिंह, पवन शर्मा, रविद्र शर्मा व महिला विग भवानी सेना से पुनीत शर्मा, पुष्पा देवी, अमरजीत कौर बब्बू , रानी देवी, सीमा शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी