कीर्तन व हवन करवाने के बाद खोला नया दफ्तर

अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के लिए धन संग्रह कमेटी आनंदपुर साहिब ने गांव अगमपुर शिव मंदिर में धन संग्रह के लिए कीर्तन एवं हवन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:25 AM (IST)
कीर्तन व हवन करवाने के बाद खोला नया दफ्तर
कीर्तन व हवन करवाने के बाद खोला नया दफ्तर

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के लिए धन संग्रह कमेटी आनंदपुर साहिब ने गांव अगमपुर शिव मंदिर में धन संग्रह के लिए कीर्तन एवं हवन करवाया। इसके बाद धन संग्रह कमेटी का गांव में दफ्तर भी खोला गया। इस मौके पर कमेटी के जिला संयोजक श्रीमान दीपक शर्मा ने मंदिर के बारे में श्रद्धालुओं को जागरूक किया। इस दौरान कुलभूषण राणा, कुलभूषण जोशी, भूपिदरपाल शाह, ताराचंद जैलदार, राम गोपाल नड्डा, जतिदर सिंह अटवाल, सतवीर राणा, गोपाल राणा, दविदर वर्मा, तलविदर राणा, नरिदर बिट्टू, मंदिर प्रधान महिदर सिंह, पंडित चितामणि, मनमोहन, केके बेदी, श्याम सुंदर पराशर व विक्रम सिंह राणा भी उपस्थित थे। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह समिति ने खोला दफ्तर जागरण संवाददाता, नंगल: श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति नंगल ने अपना कार्यालय खोल दिया है। पहाड़ी मार्केट स्थित खोले गए कार्यालय का उद्घाटन समिति के संयोजक शाम सुंदर चक्रवर्ती के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर समिति के सह जिला संयोजक दीपक शर्मा ने कहा कि खोले गए कार्यालय से समिति के कार्यक्रमों का संचालन सही ढंग से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद होने जा रहे श्री राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र का निर्माण भी होगा, क्योंकि समूचे देशवासियों की आस्था प्रभु श्रीराम से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर 20 जनवरी को निकाली जाने वाली भव्य रथ यात्रा की तैयारियों के लिए शनिवार शाम चार बजे श्री राम मंदिर में बैठक कर कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर डा. सत्यार्थी शर्मा, डा. ईश्वर चंद्र सरदाना, सुरेश प्रभाकर, प्रतीक आहलुवालिया, सुरेश खन्ना, राकेश मोहन आहुजा, राजेश पस्सीवाल, संजय कुमार, डा. संजीव गौतम ने भी मंदिर निर्माण के लिए सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया।

chat bot
आपका साथी