अर्षदीप कौर ने शूटिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला की बीए भाग पहला साल की छात्रा अर्षदीप कौर ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 64 वीं नेशनल शूटिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST)
अर्षदीप कौर ने शूटिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
अर्षदीप कौर ने शूटिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला की बीए भाग पहला साल की छात्रा अर्षदीप कौर ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 64 वीं नेशनल शूटिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने बताया कि 64 वीं नेशनल शूटिग चैंयपियनयिशप डा. करनी सिंह शूटिग रेंज (दिल्ली) में हुई। इसमें पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हुए कालेज की छात्रा अर्षदीप कौर और उनके साथ अर्जुन सिंह चीमा ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान संगत सिंह लौंगिया, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, सचिव जगविदर पम्मी ने विजेता खिलाड़ी अर्षदीप कौर को मुबारक दी। कालेज में खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर लैफ्टिनेट सहायक सहायक प्रोफेसर प्रितपाल सिंह और सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह की प्रशंसा की। इस मौके पर डा. बलजीत सिंह, डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर सुनीत रानी और समूह स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी