आतंक का खात्मा करना केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती : मुकेश

रूपनगर के सदाब्रत क्षेत्र में शिवसेना बाल ठाकरे की बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बावा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:30 PM (IST)
आतंक का खात्मा करना केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती : मुकेश
आतंक का खात्मा करना केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती : मुकेश

फोटो 01 आरपीआर 05

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सदाब्रत क्षेत्र में शिवसेना बाल ठाकरे की बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बावा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आतंकियों द्वारा दी गई धमकी पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। अश्वनी शर्मा ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें व आतंकी गतिविधियों में संलिप्त लोग लगातार अपना दायरा बढ़ाते जा रहे हैं। आतंकवाद का खात्मा करना केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब पंजाब में आतंकवाद काबू में आया हुआ है, तो आतंकियों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की चेतावनी के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है, जोकि केवल हिमाचल राज्य के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिता का विषय है। अगर हिमाचल में आतंकी गतिविधियों को शुरू होने से पहले ही अगर नकेल नहीं डाली गई, तो केंद्र के साथ हिमाचल व पंजाब के लिए भी यह मुद्दा चुनौती बन जाएगा। तिरंगे की मर्यादा रखने के लिए शिवसेना भी किसी भी प्रकार की कुर्बानी के लिए तैयार है। बैठक में जिला प्रचारक गुरविदर खोसला, शहरी प्रमुख मुक्खा, देहाती प्रमुख जगजीत, शहरी प्रचारक धीरज शर्मा और जिले के युवा शिव सैनिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी