शिवसेना पंजाब 31 पंजाब बंद की कॉल का करेगी विरोध

शिवसेना पंजाब की बैठक शुक्रवार को नितिन नंदा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में खालिस्तान के समर्थकों द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद की दी गई कॉल का विरोध किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:12 PM (IST)
शिवसेना पंजाब 31 पंजाब बंद की कॉल का करेगी विरोध
शिवसेना पंजाब 31 पंजाब बंद की कॉल का करेगी विरोध

संवाद सहयोगी, रूपनगर : शिवसेना पंजाब की बैठक शुक्रवार को नितिन नंदा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में खालिस्तान के समर्थकों द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद की दी गई कॉल का विरोध किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने कहा कि शिवसेना पंजाब 31 अगस्त को बंद की कॉल का कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने राज्य के हर वर्ग के लोगों से अपील की कि वे पंजाब का माहौल खराब करने वाले संगठनों का विरोध करें। उन्होंने कहा कि मोगा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खालिस्तान का झंडा लगा कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जिसे नाकाम तो बना दिया गया लेकिन अब इस मामले में सख्ती करने की बहुत जरूरत है। 31 अगस्त को पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करवाने वाले शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को जहां श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी वहीं विदेश में बैठे आतंकवादियों के मार्गदर्शक पन्नू का पुतला भी फूंका जाएगा। इस मौके उनके साथ जिला प्रमुख नितिन नंदा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानचंद वर्मा, सतपाल गंगुवाल, अमरीश अहूजा नंगल आदि अपने साथी शिव सैनिकों सहित हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी