पंजाब में हिदुओं को दिलाएंगे उनका बनता हक : घनौली

पंजाब में हिदू समाज की लगातार हो रही अनदेखी पर हिदू संगठनों ने निर्णय लिया है कि हिदू समाज को उनका बनता हक व सम्मान दिलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:19 PM (IST)
पंजाब में हिदुओं को दिलाएंगे उनका बनता हक : घनौली
पंजाब में हिदुओं को दिलाएंगे उनका बनता हक : घनौली

संवाद सहयोगी, रूपनगर : पंजाब में हिदू समाज की लगातार हो रही अनदेखी पर हिदू संगठनों ने निर्णय लिया है कि हिदू समाज को उनका बनता हक व सम्मान दिलाया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति को लेकर पांच हिदू संगठनों में शामिल शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली सहित हिदू पंचायत के प्रमुख राजीव टंडन, शिव सेना हिद के राष्ट्रीय प्रमुख निशांत शर्मा, शिव सेना बाल ठाकरे के उप प्रमुख पंजाब हरविदर सोनी तथा हिदू क्रांति दल के प्रमुख मनोज नन्हा ने एक एक मंच पर इक्ट्ठा होने की कवायद शुरू कर दी है। बैठक में संजीव घनौली ने कहा कि एक साजिश के तहत पंजाब का हिदू समाज भयभीत होकर पंजाब छोड़ देश के दूसरे राज्यो में जाने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस साजिश को रचने वाली राजनीतिक पार्टियों से हिंदू समाज पूरी तरह रुष्ट है त। इसलिए हिदुओं को उनका बनता हक दिलाने के लिए अब हिदू को मुख्यमंत्री बनाना होगा। आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पूरे हिदू समाज को एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है, जिसको लेकर 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में होने वाली बैठक में पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी