प्रश्नोत्तरी मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश दिवस को समर्पित कला मंच चमकौर साहिब ने गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब मोरिडा में प्रश्नोत्तरी मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:10 PM (IST)
प्रश्नोत्तरी मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित
प्रश्नोत्तरी मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित

संवाद सूत्र, मोरिडा : श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश दिवस को समर्पित कला मंच चमकौर साहिब ने गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब मोरिडा में प्रश्नोत्तरी मुकाबले करवाए। इनमें गांव कजौली, अरनौली, डूमछेड़ी, मुंडिया, कांझला, ढोलणमाजरा गांवों के लड़के लड़कियों ने भाग लिया। प्रधान पंजाब कला मंच कुलजिदर सिंह बंबर ने बताया कि ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह द्वारा अरदास करके मुकाबलों की शुरुआत की गई। जिसमें गांव सरहाणा ने पहला और ढोलणमाजरा ने दूसरा और गांव अरनौली और कजौली ने तीसरा स्थान हासिल किया। समागम के दौरान मैनेजर दलवीर सिंह और सरपंच गांव कजौली हरचंद सिंह द्वारा पंजाब कला मंच द्वारा किए इस कार्य की प्रशंसा करते विजेता बच्चों को यादगारी चिन्ह और मेडल देकर उनको सम्मानित किया। समागम के मौके पर जज साहिब की भूमिका हरदयाल सिंह संधू, रविदर सिंह अरनौली और रघुवीर सिंह मड़ौली द्वारा बाखूबी निभाई गई। इस अवसर पर सरपंच ढोलणमाजरा रविदर कौर, हरबंस सिंह, ज्ञान सिंह, मनमोहन सिंह कमालपुर, बसंत सिंह, जसविदर सिंह चतामला, मनजीत सिंह, दलवारा सिंह, दर्शन कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी