जरूरतमंदों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति : स्वामी साध्वानंद

ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट में लोक कल्याण के उद्देश्य से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:39 PM (IST)
जरूरतमंदों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति : स्वामी साध्वानंद
जरूरतमंदों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति : स्वामी साध्वानंद

जागरण संवाददाता, नंगल : ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट में लोक कल्याण के उद्देश्य से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया। मंदिर के संचालक श्रीश्री 1008 स्वामी साध्वानंद महाराज की देखरेख में महामृत्युंजय महायज्ञ का शुभारंभ हवन में आहुतियां डालकर किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक चलने वाले हवन यज्ञ के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान तड़के साढ़े पांच बजे प्रतिदिन हवन में आहुतियां डाली जाएंगी। भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि भगवान की कृपा प्राप्त करके ही जीवन के उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। सभी को मानवता के भले के लिए कार्य करना चाहिए। कभी भी दूसरे का नुकसान करके अपना भला नहीं सोचना चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति है। काफी संख्या में भक्तजनों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर लोक कल्याण की कामना की।

मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जीत राम शर्मा ने बताया कि प्राणी मात्र को धर्म मार्ग से जोड़े रखने के मकसद से मंदिर में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त जन्माष्टमी तक प्रतिदिन तड़के साढ़े पांच बजे से सुबह 10 बजे तक हवन यज्ञ जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भक्तजनों को बताया जाएगा कि सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण ने मानवता को अपनी लीलाओं के माध्यम से कौन-कौन सी शिक्षाएं दी हैं जिनके अनुसरण से मनुष्य अपने जीवन को संस्कारवान बनाकर प्रभु कृपा प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर पं. सुमित शर्मा, धर्म पाल, चंद्र मोहन सहोड़, ओम प्रकाश भारद्वाज, राजेंद्र कुमार जैरथ, रविद्र कुमार, संतोष शर्मा, भजन कौर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी