बढ़ती आबादी देश के विकास में बाधा

सिविल अस्पताल के जिला ट्रेनिग सेंटर में विश्व आबादी दिवस पर जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 10:09 PM (IST)
बढ़ती आबादी देश के विकास में बाधा
बढ़ती आबादी देश के विकास में बाधा

संवाद सहयोगी, रूपनगर

सिविल अस्पताल के जिला ट्रेनिग सेंटर में विश्व आबादी दिवस पर जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने की। सेमिनार का थीम परिवार नियोजन से निभाओ जिम्मेदारी, मां व बच्चे की तंदुरुस्ती की है पूरी तैयारी, निर्धारित किया गया था। सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व की जनसंख्या निर्धारण करने के उद्देश्य से विश्व आबादी दिवस वर्ष 1989 से लगभग पूरे विश्व में मनाया जाता है। वर्तमान में आबादी की तुलना में भारत का स्थान विश्व में दूसरा है, लेकिन जिस हिसाब से आबादी बढ़ रही है उससे जल्द ही पहले स्थान पर आ सकता है। बढ़ती आबादी सामाजिक कुरीतियों के साथ साथ गरीबी, अनपढ़ता, बेरोजगारी को जहां बढ़ावा देती है, वहीं विकास के कार्यों में भी रूकावट आती है। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर कुदरती स्त्रोतों से लेकर हर उपलब्ध सुविधा की सीमा सीमित है व अगर बढ़ती आबादी को नियंत्रित नहीं किया गया, तो हर चीज का अभाव होना निश्चित है ।

इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. निधि श्रीवास्तवा ने अधिक बच्चों को जन्म देना जच्चा- बच्चा के स्वास्थ्य के नुकसान दायक बताया। उन्होंने परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई तरीके अपनाने की हर किसी को सलाह दी। इस मौके दिलदीप कौर ने भी सीमित व स्वस्थ परिवार बारे प्रकाश डाला। उन्होंने परिवार नियोजन बारे स्वास्थ्य विभाग से मार्गदर्शन लेने की अपील भी की। इस मौके सरकारी नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने थीम पर आधारित चार्ट भी बनाए। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डॉ. अवतार सिंह सहित जिला टीकाकरण अफसर डॉ. मोहन कलेर, एसएमओ डॉ. तरसेम सिंह, जिला मास मीडिया एवं सूचना अफसर इकबाल सिंह, डिप्टी मास मीडिया अफसर राज रानी, गुरदीप सिंह, जिला प्रोग्राम मैनेजर डौली सिगला, मनजिदर सिंह, सुखजीत कंबोज, बलबीर कौर आदि के अलावा विभिन्न ब्लाकों का पैरा मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग स्कूल की छात्राएं हाजिर थी।

chat bot
आपका साथी