तनाव भगाएं दूर, मानसिक रूप से बनें मजबूत

सरकारी नर्सिंग स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने क्विज मुकाबलों सहित पोस्टर मेकिग तथा रोल-प्ले मुकाबलों में उत्साह के साथ भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:43 PM (IST)
तनाव भगाएं दूर, मानसिक रूप से बनें मजबूत
तनाव भगाएं दूर, मानसिक रूप से बनें मजबूत

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सरकारी नर्सिंग स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने क्विज मुकाबलों सहित पोस्टर मेकिग तथा रोल-प्ले मुकाबलों में उत्साह के साथ भाग लिया।

इस आयोजन की अध्यक्षता करते सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने कहा कि मनुष्य का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अगर मनुष्य मानसिक रूप से बीमार है तो उसके लिए हर कार्य कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का आम लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन कर्मचारियों, विद्यार्थियों, घरों में अकेले रहने वालों के साथ पहले से मानसिक रूप से बीमार रहने वालों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा दिमागी परेशानियों से जूझने वालों सहित नशों में फंसे लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में भी काफी रूकावट आई है।

उन्होंने बताया कि इस साल का थीम सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य संभाल, आओ इसे मिलकर हकीकत बनाएं निर्धारित किया गया है। इस बार आयोजित किया जाने वाला प्रोग्राम एवं जागरूकता सेमिनार इसी थीम को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हमें हर किसी के मानसिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों की अगर बात करें तो मानसिक, तंतु विज्ञान तथा नशों के प्रयोग से होने वाली बीमारियों से पीड़ित विश्व अंदर दस फीसदी जबकि गैर घातक रोगों से पीड़ित 30 फीसद हैं। उन्होंने बताया कि विश्व अंदर हर पांच में से एक बच्चा तथा किशोरों में से एक मानसिक रोग से पीड़ित है। इसके अलावा तनाव विश्व भर में अपंगता का सबसे अहम एवं प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि हर किसी को मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से तथा सामाजिक रूप से खुद को मजबूत एवं स्वस्थ बनाना चाहिए। इस दौरान डीएमसी डा. बलदेव सिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में ये रहे हाजिर

इस आयोजन के दौरान करवाए गए मुकाबलों में भाग लेने वाली हर छात्रा को सिविल सर्जन द्वारा पुरस्कृत किया गया जबकि विजेता रहने वालों के नाम की घोषणा बाद में की जानी है। इस मौके सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह सहित सरकारी नर्सिंग स्कूल की प्रिसिपल परमजीत कौर, मनोरोग विशेषज्ञ डा. महराज संधू, हरजिदर सिंह, बीसीसी कोआर्डिनेटर सुखजीत कंबोज, साइकालोजिस्ट मोनिका सैनी, काउंसलर जसप्रीत कौर तथा अजय कुमार विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी