आनंदपुर साहिब में दुकानदारों ने दुकानें खोलने के आदेशों पर दी प्रतिक्रिया

कोरोना महामारी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से प्राइवेट नौकरी मजदूर पूरे व्यापारी वर्ग का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:10 AM (IST)
आनंदपुर साहिब में दुकानदारों ने दुकानें खोलने के आदेशों पर दी प्रतिक्रिया
आनंदपुर साहिब में दुकानदारों ने दुकानें खोलने के आदेशों पर दी प्रतिक्रिया

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : कोरोना महामारी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से प्राइवेट नौकरी, मजदूर, पूरे व्यापारी वर्ग का व्यापार प्रभावित हो रहा है। बीते वर्ष लगे लाकडाउन एवं क‌र्फ्यू से कामकाज बिल्कुल ठप हो गया था। पंजाब सरकार को बढ़ रहे कोरोना केसों के कारण 15 मई तक मिनी लाकडाउन लगाना पड़ा। जिसके कारण कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करनी पड़ेगी। बीते दिन पंजाब सरकार ने व्यापारी वर्ग की मुश्किलों को देखते हुए सोमवार से बाजार खोलने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बारे में आनंदपुर साहिब के दुकानदार ने प्रतिक्रिया दी। दुकानें खुलने से व्यापारी वर्ग को मिलेगी राहत

व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व विशेष तौर पर हलका विधायक एवं पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुकानें खोलने से व्यापारी वर्ग को कुछ राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने समूह व्यापारी वर्ग को अपील की सेहत विभाग की हिदायतों की पालन करें एवं आ रहे ग्राहकों को भी अपील कि वे शारीरिक दूरी एवं मास्क पहनकर जरूर आएं। उन्होंने कहा कि बिना कार्य के लोग घर से बाहर न आए। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह काम करना चाहिए जिससे व्यापार भी प्रभावित न हो एवं न ही कोरोना अपने ज्यादा पैर पसार सके। कैप्टन सरकार व राणा केपी का जताया आभार

ब्लाक कांग्रेस प्रधान प्रेम सिंह बासोवाल ने कहा कि वह पंजाब सरकार एवं विशेष तौर पर विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह का धन्यवाद करते हैं जिनके प्रयासों से दुकानें खुलने जा रही है। उन्होंने कहा के दुकानें खुलने से दुकानदार अपना खर्चा निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा के कोरोना प्रकोप के कारण समय बहुत गंभीर चल रहा है। लोगों को कम से कम घर के बाहर निकलना चाहिए। गाइडलाइन का करेंगे और करवाएंगे पालन

कपड़े के व्यापारी शिव मोहन सोनी मिनी लाकडाउन लगने से हमारी दुकानें बिल्कुल बंद हो गई थी। मगर अब दुकानें खुलने से हमें कुछ राहत मिलेगी। जिसके लिए वह पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम दुकानें खोलते समय मास्क, शारीरिक दूरी व और आदेशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को भी बीमारी के बारे में जागृत करेंगे। दुकानें खुलने से गुजारा करना होगा आसान

फोटोस्टेट के दुकानदार विवेक सोनी ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से पूरा व्यापार प्रभावित रहा है। मगर लाकडाउन लगने से कामकाज बिल्कुल ठप हो गया था। अब जब सरकार ने सोमवार से दुकानें खोलने का निर्णय लिया है तो लग रहा है कि अब उनको राहत मिलेगी। इसके लिए वह पंजाब सरकार विशेष तौर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह एवं पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह के धन्यवादी है।

chat bot
आपका साथी