30 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद, बारदाने की जमाखोरी न करें आढ़ती

जागरण टीम रूपनगर चमकौर साहिब राज्य की मंडियों में गेहूं की निर्विघन खरीद प्रक्रिया को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:17 PM (IST)
30 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद, बारदाने की जमाखोरी न करें आढ़ती
30 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद, बारदाने की जमाखोरी न करें आढ़ती

जागरण टीम, रूपनगर, चमकौर साहिब: राज्य की मंडियों में गेहूं की निर्विघन खरीद प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए सचिव पंजाब मंडी बोर्ड और डायरेक्टर फूड एंड सिविल सप्लाइज रवि भगत ने जिले की मंडियों का दौरा किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों के साथ खरीद के साथ संबंध में उनकी दिक्कतों के बारे में भी पूछा। इस दौरान रवि भगत ने कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर गेहूं की खरीद करना एक चुनौती भरा काम था, लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद मंडियों में कोरोना महामारी के मद्देनजर सेहत विभाग ने हिदायतों के अनुसार पुख्ता प्रबंध किए हैं। इन्हीं सावधानियों को बरतकर हम पंजाब में 4000 से अधिक स्थानों पर निर्विघन और सुरक्षित खरीद शुरू करने में सफल हुए हैं। आढृती भी बारदाने की जमाखोरी से गुरेज करे। खरीद कार्य 30 मई तक जारी रहेगा, ताकि किसानों को मंडियों में समय पर अपनी फसल लाने के योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला रूपनगर की मंडियों में अब तक 27507 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद व 27487 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में भागदौड़ से बचने के लिए पिछले साल टोकन प्रणाली लागू की गई थी, जो अब तक सफल साबित हो रही है। अगर किसी को खरीद कार्यों के संबंध में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, तो वह मंडी बोर्ड हेडक्र्वाटर मोहाली में जाकर अपनी संबंधित मार्केट कमेटियों और राज्य कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपने मसलों और शिकायतों का तुरंत हल करवा सकते हैं। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़ सके।

chat bot
आपका साथी