आज इंदिरा नगर में लगेगा सरकारी स्कीमों संबंधी कैंप

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से इलाका वासियों को लाभन्वित करने के उद्देश्य से विशेष कैंप लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:59 PM (IST)
आज इंदिरा नगर में लगेगा सरकारी स्कीमों संबंधी कैंप
आज इंदिरा नगर में लगेगा सरकारी स्कीमों संबंधी कैंप

जागरण संवाददाता, नंगल: सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से इलाका वासियों को लाभन्वित करने के उद्देश्य से विशेष कैंप लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वरुण देव मंदिर के निकट इंदिरा नगर के कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय कैंप वीरवार से शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम केशव गोयल ने 29 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर में चलने वाले शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के मद्देनजर ही इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में अलग-अलग विभाग बूथ लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए फार्म भरेंगे। लाभार्थियों के लिए यह जानकारी दी गई है कि सभी भरे जाने वाले फार्म के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज तस्वीरें व अन्य दस्तावेज साथ जरूर लाएं ,ताकि समय पर बिना त्रुटि के फार्म भरे जा सकें। शिविर में पांच मरले के प्लाट, बुढ़ापा विधवा आश्रित आदि को पेंशन, घर की स्थिति व कच्चा पक्का मकान बनाने, बिजली कनेक्शन, घरों में पखाना, एलपीजी गैस कनेक्शन, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, आशीर्वाद स्कीम, बच्चों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम, एससीबीसी कारपोरेशन बैंक से लोन लेने के फार्म भरे जाएंगे। इनके अलावा बस पास, लंबित पड़े इंतकाल के केस, मनरेगा जाब कार्ड, दो किलो वाट तक के बिजली के एरियर की माफी के प्रमाण पत्र तथा कोई अन्य सरकारी योजना अधीन मिलने वाले लाभ व लंबित पड़े मकानों के निर्माण संबंधी नक्शों के लिए जरूरी काम करवाने आदि के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व विभागों की ओर से फार्म भरे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी