विज्ञान प्रदर्शनी में चार जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने पेश किए 39 मॉडल

एचडीएन स्कूल भनुपल्ली में विज्ञान व जिला स्तरीय स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 10:19 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में चार जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने पेश किए 39 मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में चार जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने पेश किए 39 मॉडल

जागरण संवाददाता, नंगल

साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली व एससीइआरटी पंजाब के तत्वावधान में एचडीएन स्कूल भनुपल्ली में विज्ञान व जिला स्तरीय स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह व जिला उपशिक्षा अधिकारी चरणजीत सिंह सोढ़ी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पंजाब के चार जिलों रूप नगर, नवाशहर, पटियाला व मोहाली के 40 बाल वैज्ञानिकों ने पहले दिन अपनेशोध पर आधारित तैयार किए मॉडलों को प्रदर्शित किया। जिला साइंस सुपरवाइजर लोकेश मोहन शर्मा ने बताया कि पहले दिन बाल वैज्ञानिकों ने साहित्य, बिजली व कृषि की नई तकनीकों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। इसमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 20, सेकेंडरी वर्ग में 20 तथा एलिमेंट्री श्रेणी में पांच मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मोहाली से आए एसटीपीआइ के डायरेक्टर श्रीवास्तव, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन देहरादून की आशा नेगी, प्रबंधक कुलदीप चंद, जितेंद्र कुमार एरी प्रिंसिपल व नवदीप शर्मा सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रिंसिपल राम गोपाल चौधरी, फौरन चंद, रविंद्र प्रताप, रोहित कुमार, जगदीप सिंह, निरुपम कालिया, गगनदीप सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, दर्शन लाल, सुषमा देवी, अंजू सोनी, आशा रानी व सुनीता रानी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी