एनसीसी कैडेट्स ने सिविल में चलाया स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़े तहत सिविल अस्पताल रूपनगर में सफाई अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 04:14 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने सिविल में चलाया स्वच्छ भारत अभियान
एनसीसी कैडेट्स ने सिविल में चलाया स्वच्छ भारत अभियान

जागरण, संवाददाता रूपनगर

जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर की 23 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़े तहत सिविल अस्पताल रूपनगर में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान सिविल अस्पताल रूपनगर में बटालियन के कमांडिग अफसर कर्नल बीपीएस ठाकुर के दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूल प्रिसिपल बीपीएस ठाकुर, सीनियर मेडिकल अफसर तरसेम सिंह, मेडिकल अफसर जसकरन गोयल, मैट्रन सुखविदर कौर, नर्सिंग सिस्टर जसमनजीत कौर, एनसीसी अफसर नवीन कौशल और हवलदार एसएस नागर की देखरेख में चलाया गया। इस अभियान में जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर के 23 पंजाब बटालियन आर्मी विग के 100 एनसीसी कैडे्टस ने भाग लिया। स्वच्छ भारत अभियान तहत कैडेट्स ने सिविल अस्पताल के सभी कैंपस की सफाई की। उन्होंने लोगों को सूखे और गीले कूड़े को अलग- अलग कूड़ेदान में डालने के लिए जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी