बहादुरपुर में सरपंचों ने बैठक की मांगों पर की चर्चा

बहादुरपुर में हुई सरपंचों की बैठक में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:58 PM (IST)
बहादुरपुर में सरपंचों ने बैठक की मांगों पर की चर्चा
बहादुरपुर में सरपंचों ने बैठक की मांगों पर की चर्चा

संवाद सूत्र, घनौली: बहादुरपुर में हुई सरपंचों की बैठक में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। सरपंचों ने कहा कि हमें आशा है कि मुख्यमत्री सरपंचों की मांगों जिसमें सरपंचों का मान भत्ता, और अन्य मांगें पूरी करेंगे। जिन गांवों में ग्रांट न मिलने के कारण इलाके का कोई भी विकास नहीं हुआ। उनके लिए ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि रूपनगर ब्लाक के गांवों को जल्द से जल्द ग्रांट जारी की जाएगी। इस मौके पर सरपंच चरणजीत सिंह प्रधान पंचायत यूनियन, स्वर्णजीत सिंह बोबी, सरपंच मनमोहन सिंह, सरपंच जसविदर सिंह, सरपंच गुरदीप सिंह, सरपंच चितवन कौर, सरपंच रणजीत कौर, सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच संजीव, सरपंच दर्शन सिंह, पंच गुरमीत सिंह, सरपंच कुलवंत कौर, सरपंच रणजीत कौर उपस्थित थे। गोसलां सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया बेटी दिवस संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारत में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में

गोसलां सरकारी हाई स्कूल के शिक्षक कपिल मोहन अग्रवाल की अगुआई में यह दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस दिन लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्कूल- कालेजों में बेटी दिवस पर निबंध, बेटी दिवस पर भाषण और बेटी दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। लड़कियां ही घर की शान, माता पिता की सच्ची सेवक और घर आंगन की असली रौनक होती है। वह घर भाग्यशाली है जहां लड़किया जन्म लेती हैं। इनके बिना घर परिवार और हमारा समाज अधूरा है। बेटियों वाले परिवारों में बेटी का दिन अनिवार्य रूप से किसी न किसी रूप में मनाया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी