सरबत दो भला ट्रस्ट ने की रूपनगर व नूरपुरबेदी में मेडिकल लैब स्थापित, उद्घाटन कल

समाजसेवी संस्था सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने लोगों की सुविधा के लिए जिले में दो मेडिकल जांच लैब स्थापित की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:04 PM (IST)
सरबत दो भला ट्रस्ट ने की रूपनगर व नूरपुरबेदी में मेडिकल लैब स्थापित, उद्घाटन कल
सरबत दो भला ट्रस्ट ने की रूपनगर व नूरपुरबेदी में मेडिकल लैब स्थापित, उद्घाटन कल

संवाद सहयोगी, रूपनगर : समाजसेवी संस्था सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने लोगों की सुविधा के लिए जिले में दो मेडिकल जांच लैब स्थापित की हैं। जबकि इससे पहले भी जिले में ट्रस्ट द्वारा संचालित अनेकों मेडिकल जांच लैब सफलता पूर्वक आम लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।

सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जेके जग्गी ने बताया कि ट्रस्ट के मैनेजिग ट्रस्टी डा. एसपी सिंह ओबराय ने जिले में दो नई मेडिकल जांच लैब स्थापित करवाई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक लैब रूपनगर की पुलिस लाइन में जबकि दूसरी लैब बाबा पीर जिदा शहीद सोसायटी नूरपुरबेदी में स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों लैब का उद्घाटन पांच अप्रैल को जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी तथा ट्रस्ट के मैनेजिग ट्रस्टी डा. एसपी सिंह ओबराय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रूपनगर पुलिस लाइन में उद्घाटन का समय सुबह 9.30 बजे जबकि बाबा पीर जिदा शहीद सोसायटी नूरपुरबेदी में उद्घाटन का समय सुबह 11 बजे रखा गया है। उन्होंने बताया कि हर लैब में हर प्रकार के रक्त टेस्ट, पेशाब टेस्ट तथा वीर्य आदि से संबंधित टेस्ट कम रेट पर किए जाएंगे। इसके अलावा ईसीजी व कैल्शियम टेस्ट मात्र 20 रुपये में रक्त टेस्ट मात्र दस रुपये में होगा जबकि जो टेस्ट सैंपल जांच के लिए दिल्ली या मुंबई भेजे जाते हैं वो भी बाजार की तुलना में मात्र 30 फीसदी फीस पर किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी