सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने चित्रकला में जीते पुरस्कार

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के साथ मनाए गए भाखड़ा बांध के स्थापना दिवस पर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:13 PM (IST)
सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने चित्रकला में जीते पुरस्कार
सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने चित्रकला में जीते पुरस्कार

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के साथ मनाए गए भाखड़ा बांध के स्थापना दिवस पर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं। सोमवार को स्कूल में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए डायरेक्टर वाईपी कौशल, स्कूल मैनेजर वीके सैनी व प्रिसिपल निर्मल वासुदेवा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का कशवी, आशिमा, वंशिका, कनुप्रिया, अंकिता , गौरी, हर्षित, जैस्मीन, अनुराधा के प्रदर्शन सराहनीय रहे हैं । उन्होंने बताया कि छात्रा जैसमीन व अनुराधा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिन्हें बीबीएमबी प्रबंधन की ओर से चार हजार के नकद पुरस्कारों से प्रोत्साहित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्रों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। प्रिसिपल निर्मल वासुदेवा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन लगातार यह प्रयास कर रहा है कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलों जैसी गतिविधियों में भी निपुण बनाकर सराहनीय प्रदर्शन किया जाए। समय-समय पर छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के मकसद से कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी