फ्लाइंग अफसर ने एजुकेशन ट्रस्ट को भेंट किया पचास हजार का चेक

रूपनगर रूपनगर के सैनी भवन में सैनी चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट के आयोजित प्रोग्राम के दौरान गांव कमालपुर के रहने वाले एवं वर्तमान में मोहाली वासी फ्लाइंग अफसर तरलोचन सिंह ने सैनी भवन को पचास हजार रुपये अनुदान का चेक भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:19 AM (IST)
फ्लाइंग अफसर ने एजुकेशन ट्रस्ट को भेंट किया पचास हजार का चेक
फ्लाइंग अफसर ने एजुकेशन ट्रस्ट को भेंट किया पचास हजार का चेक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सैनी भवन में सैनी चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट के आयोजित प्रोग्राम के दौरान गांव कमालपुर के रहने वाले एवं वर्तमान में मोहाली वासी फ्लाइंग अफसर तरलोचन सिंह ने सैनी भवन को पचास हजार रुपये अनुदान का चेक भेंट किया। यह अनुदान उन्होंने अपनी पत्नी स्वर्गीय स्वर्ण कौर की याद में भेंट किया है।

चेक हासिल करने के बाद ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह सैनी व अध्यक्ष राजिदर सैनी ने सैनी भवनहर वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई हासिल करने के उद्देश्य से स्कालरशिप देता है। फ्लाइंग अफसर ने पचास हजार उसी स्कालरशिप के लिए भेंट किए हैं। उन्होंने बताया कि सेशन 2020-2021 के लिए दी जाने वाली स्कालशिप राशि का वितरण नवंबर माह के दौरान किया जाना है, जिसके लिए मांगें गए आवेदनों में से योग्य पाए जाने वालों को स्कालरशिप की राशि भेंट की जाएगी। इस बार पांच लाख रुपये इसी स्कालरशिप के लिए रखे गए हैं। इस मौके संस्था के वाइस चेयरमैन डा. अजमेर सिंह तंबड़ सहित उपाध्यक्ष डा. जसवंत कौर सैनी, सचिव अमरजीत सिंह, पूर्व पार्षद गुरमुख सिंह सैनी, मैनेजर हरदीप सिंह आदि ने तरलोचन सिंह का आभार व्यक्त किया। अरूण कुमार पुरी ---------

chat bot
आपका साथी