शिअद संक्रमितों तक पहुंचाएगी तीन टाइम का खाना

कोरोना महामारी में जहां लोगों के खून के रिश्ते सफेद होने लगे हैं और अपने ही अपनों की मदद से कतराने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:11 PM (IST)
शिअद संक्रमितों तक पहुंचाएगी तीन टाइम का खाना
शिअद संक्रमितों तक पहुंचाएगी तीन टाइम का खाना

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : कोरोना महामारी में जहां लोगों के खून के रिश्ते सफेद होने लगे हैं और अपने ही अपनों की मदद से कतराने लगे हैं। वहीं इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाएं व सियासी पार्टियों के लोग व धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख अपने स्तर पर लोगों की सहायता के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही प्रयास शिरोमणि अकाली दल द्वारा जिले में डा. दलजीत सिंह चीमा की अगुआई में किया जा रहा है। इसके तहत कोरोना महामारी से पीड़ित क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए रूपनगर शहर में 10 मई से तीन टाइम का खाना पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं अब गांव में भी यह सुविधा देने पर विचार शुरू हो गया है। डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि संकट के इस समय में सबको आपसी मतभेद भुलाकर भाइचारे की मजबूरी के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि भोजन के अलावा एसजीपीसी आक्सीजन जैसी समस्या के निवारण के लिए भी प्रयास शुरू कर चुकी है। वहीं उनके साथ नवनियुक्त नूरपुरबेदी शहरी अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि डा. दलजीत सिंह चीमा ने सदैव मानवता के कल्याण व लोगों की सहायता के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रूपनगर शहर की तर्ज पर वह नूरपुरबेदी के तमाम 10 वार्ड में भी जरूरतमंद लोगों क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए यह योजना चलाने पर विचार कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि डा. दलजीत सिंह चीमा के प्रत्येक मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा। तब तथा सभी को साथ लेकर इस मुहिम को मुकम्मल करेंगे।

chat bot
आपका साथी