विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा शिअद : माक्कड़

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद और नेताओं की बैठक मंगलवार को शहरी प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:40 PM (IST)
विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा शिअद : माक्कड़
विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा शिअद : माक्कड़

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद और नेताओं की बैठक मंगलवार को शहरी प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ की अध्यक्षता में हुई। माक्कड़ ने बताया की शहर में शिरोमणि अकाली दल के सभी वर्कर और नेता नगर कौंसिल चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। माक्कड़ ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल शहर और हलके में किए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समय आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है और कांग्रेसी सरकार से लोग बुरी तरह अक चुके हैं।

उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस ने शहर की वार्डबंदी जिस तरह मर्जी की हो। लेकिन पार्टी शहर में मजबूत स्थिति में है और आने वाली कौंसिल भी शिरोमणि अकाली दल ही बनेगी। उनके पास हरेक वार्ड में से चार-चार, पांच-पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। टिकटों का आखिरी फैसला डॉ. दलजीत सिंह चीमा ही करेंगे। इसके अलावा पार्टी द्वारा बनाए गए प्रोग्राम के अनुसार 13 अगस्त को शहर के सारे वार्डों में दलित वर्ग से किए जा रहे धक्के के विरोध में धरने लगाए जाएंगे। इस संबंधी नेताओं पार्षदों की ड्यूटियां भी लगाई गईं। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरमुख सिंह सैनी, हरजीत कौर, कुलवंत सिंह, मनजिदर सिंह धनोआ, चौधरी वेद प्रकाश, संतोख सिंह वालिया, सीनियर अकाली नेता चरनजीत सिंह भाटिया, हरजीत सिंह हवेली, जसपाल सिंह सेठी, रजिदर कुमार, सतपाल बैंस, बलजिदर सिंह मिट्ठू, मनप्रीत सिंह, एडवोकेट राजीव शर्मा, जसवंत सिंह, सतप्रकाश बैंस, सोनी बेगरा, आपी सिंह शैली, पूर्व चेयरमैन बावा सिंह, करनवीर सिंह गिन्नी जौली उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी