समाज सेवा का चोगा पहनकर राजनीति कर आप नेता दविदर बाजवा

आप नेता दविदर सिंह बाजवा समाजसेवा का चोगा पहनकर राजनीति कर रहा है जबकि वह मुख्य तौर पर केबल और रेत माफिया का सरगना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:56 PM (IST)
समाज सेवा का चोगा पहनकर राजनीति कर आप नेता दविदर बाजवा
समाज सेवा का चोगा पहनकर राजनीति कर आप नेता दविदर बाजवा

जागरण संवाददाता,रूपनगर: आप नेता दविदर सिंह बाजवा समाजसेवा का चोगा पहनकर राजनीति कर रहा है, जबकि वह मुख्य तौर पर केबल और रेत माफिया का सरगना है। यह बातें शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान जत्थेदार गुरिदर सिंह गोगी ने यहां पर आयोजित प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने बाजवा पर आरोप लगाया है कि वह खेलों और शहीदों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहा है। पिछले दिनों नूरपुरबेदी इलाके में शहीदों का सम्मान करने के लिए किया गया समागम राजनीति से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का हर एक छोटा -बड़ा वर्कर शहीदों का सम्मान करता है और खिलाड़ियों का जितना भी सम्मान किया जाए, वह कम है। इसके बावजूद दविदर सिंह बाजवा खेलों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब पुलवामा में आंतकी हमले में भारतीय फौज के 40 जवान शहीद हो गए थे, उस समय दविदर सिंह बाजवा गुरु नानक पातशाह के जन्म स्थान के दर्शन करने के बहाने यहां से टीम लेकर पाकिस्तान में आयोजित व‌र्ल्ड कप खेलने गया था। इस पर शोर पड़ने पर भारत सरकार ने इमीग्रेशन के दो अधिकारियों को गलती से इसका वीजा देने के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दविदर बाजवा की टीम जो 75 लाख रुपये पाकिस्तान से जीत कर लाई थी, वह चेक किसी भी फेडरेशन के खाते में इन्होंने जमा नहीं करवाया गया। इस पर बाजवा ने कहा थ कि उसको कबड्डी फेडरेशन ने टीम के साथ बतौर मैनेजर पाकिस्तान भेजा था, जोकि झूठ है।

गोगी ने कहा कि दविदर सिंह बाजवा का डा.दलजीत सिंह चीमा को बाहरी उम्मीदवार कहना हास्यस्पद है, क्योंकि डा. चीमा पिछले 13 साल से हलके में काम कर रहे हैं और यहां से विधानसभा का चुनाव जीतकर उन्होंने हलके की नुमाइंदगी कर भरपूर विकास करवाया है। बाजवा खुद ही रूपनगर हलके का नहीं है। इसका गांव चमकौर साहिब हलके में पड़ता है। इसलिए वह ही बाहरी है। अकाली नेता परमजीत सिंह माक्कड़ ने कहा कि पिछली दिनों वह पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा को मिले थे। इस पर डा. चीमा ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह उनकी मुलाकात पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका और कबड्डी को पंजाब में प्रफुल्लित करने वाले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से करवाएंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरमुख सिंह सैनी, जत्थेदार हरजीत सिंह हवेली, पूर्व पार्षद करनैल सिंह तंबड़, पूर्व पार्षद चौधरी वेद प्रकाश और एडवोकेट राजीव शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी