शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी के कार्यो पर किया मंथन

शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों की बैठक शिरोमणी अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:39 PM (IST)
शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी के कार्यो पर किया मंथन
शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी के कार्यो पर किया मंथन

संवाद सूत्र, घनौली: शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों की बैठक शिरोमणी अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी की अगुआई में हुई। इस मौके जहां भविष्य में पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ दिन व दिन बढ़ रही महंगाई को लेकर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके गोगी ने कहा कि इसके अलावा कई मसलों को हल करवाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ जिले में कई स्थानों पर आठ मार्च को धरना दिया जाएगा। इन धरनों में जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता और वर्कर बड़ी संख्या में धरने में शामिल होंगे, वहीं आम लोग भी अपने हकों के लिए आवाज उठाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच अजमेर सिंह बिक्कों, मनजिदर सिंह भोला बिक्कों, दलजीत सिंह भुट्टो, ज्ञान सिंह, सरपंच जसपाल सिंह जंगी, पंच दलवारा सिंह,भक्त सिंह उपस्थित थे । चमकौर साहिब भाकियू के प्रधान बने हरिदर सिंह संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) जिला रूपनगर की बैठक बाबा संगत सिंह दीवान हाल में जिला प्रधान सिंह मुंडिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें ब्लाक चमकौर साहिब इकाई के प्रधान गुरनाम सिंह जटाना के निधन के बाद उनके पुत्र हरिदर सिंह काका जटाना को प्रधान नियुक्त किया गया । इस मौके पर यूनियन के जिला प्रधान चरन सिंह मुंडिया, जिला महासचिव अमरिदर सिंह माहला, वितीय सचिव करनैल सिंह रसीदपुर, ब्लाक मोरिडा के प्रधान दलजीत सिंह चालाकी, संत सिंह ढिल्लों सल्लोमाजरा, गुरचरन सिंह ढोलनमाजरा ने कहा कि केंद्र के पास किए खेती सुधार कानून किसी भी पक्ष में सही नहीं हैं। इसलिए केंद्र सरकार इन्हें जल्द रद करे। इसके अलावा गन्ना मिल मोरिडा द्वारा राज्य के किसानों का पिछले वर्ष का नौ करोड़ और इस वर्ष का 33 करोड़ रुपये बकाया खड़ा है, उसे भी जल्द जारी किया जाए । यदि यह मांग पूरी न हुई, तो किसान 15 मार्च को सुबह 10 बजे मिल के आगे धरना देंगे। इस मौके पर मलकीत सिंह मावी डहर, मार्केट कमेटी चमकौर साहिब के चेयरमैन करनैल सिंह बजीदपुर, जसवीर सिंह जटाना, पार्षद दर्शन वर्मा, मुनित्त कुमार मंटू, लखविदर सिंह भूरा सरपंच बेला, करनैल सिंह फतेहपुर बेट, लाडी बेला, करनैल सिंह डूमछेड़ी, दलबारा सिंह संधुआं, राजिदर सिंह रसीदपुर, भुपिदर सिंह, चरन सिंह मकड़ोना, बलविदर सिंह जटाना, धर्म सिंह पिरोजपुर, खुशहाल सिंह भैरोमाजरा, गुरमीत सिंह भोजेमाजरा, जगतार सिंह सरपंच रसीदपुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी