बेला फार्मेसी कालेज में शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम करवाया

गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित साप्ताहिक आनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। प्रोग्राम की कोआर्डिनेटर डा. मोनिका गुप्ता ने समापन से पहले इस पूरे ट्रेनिग प्रोग्राम संबंधी विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:33 PM (IST)
बेला फार्मेसी कालेज में शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम करवाया
बेला फार्मेसी कालेज में शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम करवाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित साप्ताहिक आनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। प्रोग्राम की कोआर्डिनेटर डा. मोनिका गुप्ता ने समापन से पहले इस पूरे ट्रेनिग प्रोग्राम संबंधी विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

उन्होंने बताया कि इस आनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम में देश के विभिन्न राज्यों से फार्मेसी संस्थानों के 140 शिक्षकों ने भाग लिया। इस साप्ताहिक प्रोग्राम के दौरान 12 विख्यात वक्ताओं ने 'कंप्यूटर एडिड ड्रग डिजाइन ए कस्टमाइजड एंड इनोवेटिव साल्यूशन टू ग्रेटेस्ट चैंलेंज इन कैमिस्ट्री' विषय पर लेक्चर देते हुए शामिल शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। वैलेडिक्टरी सेशन के मुख्य अतिथि जीडी गोयनका विश्व विद्यालय गुरूग्राम के डीन डा. रोहित दत्त ने इनसिल्को से स्वास्थ्य संभाल में बनावटी ज्ञान में तब्दीली पर अपना लेक्चर फोकस किया। कोआर्डिनेटर डा. मोनिका गुप्ता ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम काफी कारगर साबित होते हैं इसलिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाए जाते रहेंगे।

इस मौके संस्थान के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण दिलाया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे शिक्षकों के ज्ञान व प्रतिभा में प्रभावी रूप से निखार आता है। इसके आधार पर विद्यार्थियों को भी स्तरीय एवं बढि़या शिक्षा प्रदान करना संभव होता है। उन्होंने आल इंडिया काउंसिल फार टेक्नीकल एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित साप्ताहिक आनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर कालेज प्रबंधक कमेटी सहित वक्ताओं, प्रोग्राम के भागीदारों, संस्थान की आईटी टीम को जहां बधाई दी वहीं कवरेज के लिए मीडिया का आभार भी व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी