मनरेगा के तहत उपलब्ध करवाया चार करोड़ से अधिक का रोजगार

संवाद सहयोगी रूपनगर ब्लॉक रूपनगर में पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के दौरान मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों एवं कर्मियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:03 PM (IST)
मनरेगा के तहत उपलब्ध करवाया चार करोड़ से अधिक का रोजगार
मनरेगा के तहत उपलब्ध करवाया चार करोड़ से अधिक का रोजगार

संवाद सहयोगी, रूपनगर

ब्लॉक रूपनगर में पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के दौरान मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों एवं कर्मियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

ब्लॉक विकास एवं पंचायत दफ्तर (बीडीपीओ) रूपनगर द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार डीसी सोनाली गिरि की देखरेख एवं दिशा निर्देशों पर रूपनगर हेडव‌र्क्स मंडल सहित जल स्त्रोत विभाग पंजाब के माध्यम से नहरों के आसपास विभिन्न कार्य मनरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार ग्राम पंचायत खेड़ी सलाबतपुर में तीन करोड़ 65 लाख रुपये के एस्टीमेट के साथ सरहिद नहर के साथ सटे पांच-छह गांवों के मनरेगा कर्मियों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उक्त रोजगार के अंतर्गत करवाए जा रहे विकास कार्य मई 2020 से शुरू हुए हैं जोकि लगभग एक साल तक लगातार जारी रहेंगे।

इन कार्यों पर अभी तक लगभग 37 लाख रुपये खर्च किया जा चुका है जबकि किए जाने वाले हर कार्य का निरीक्षण एडीसी (विकास) अमरदीप सिंह गुजराल सहित एक्सईएन गुरप्रीतपाल सिंह संधू द्वारा लगातार किया जा रहा है। ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफसर ईशान चौधरी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी सख्ती सुनिश्चित बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी