दो माह से पानी की लीकेज, विभाग नहीं कर रहा ठीक

संवाद सहयोगीनूरपुरबेदी संवाद सहयोगीनूरपुरबेदी नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर स्थानीय वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 09:17 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 09:17 AM (IST)
दो माह से पानी की लीकेज, विभाग नहीं कर रहा ठीक
दो माह से पानी की लीकेज, विभाग नहीं कर रहा ठीक

संवाद सहयोगी,नूरपुरबेदी: संवाद सहयोगी,नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर के निकट दो माह से पानी की पाइप से लगातार लीकेज हो रही है, पर इस बारे में विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उक्त मार्ग कुछ समय पहले ही करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था और अब यहां निरंतर पानी की लीकेज से मार्ग टूटने के कगार पर है। लीकेज के कारण सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया है। लीकेज वाले स्थान से कुछ दूरी पर वाटर व‌र्क्स है। यहां से गुजरने वाले विभागीय कर्मचारियों की भी इस लीकेज की शायद खबर नहीं है। दुकानदारों में शामिल पवन चौहान, हरि अवतार वशिष्ट, अवतार कृष्ण व हैप्पी शाह ने कहा कि नूरपुरबेदी के मुख्य मार्ग पर पानी की लगातार हो रही लीकेज से बने गड्ढे में पानी जमा हो गया है। इसे हर समय हादसे का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की कि लीकेज को दुरुस्त करवाकर गड्ढे को भरवाया जाए।

chat bot
आपका साथी