डीसी ने 18 वर्ष आयु वालों को वोट बनवाने को कहा

संवाद सहयोगी रूपनगर रूपनगर की डीसी एवं जिला चुनाव अफसर सोनाली गिरि ने उन तमाम व्यक्तियों से वोट बनवाने की अपील की है जिनकी आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:55 PM (IST)
डीसी ने 18 वर्ष आयु वालों को वोट बनवाने को कहा
डीसी ने 18 वर्ष आयु वालों को वोट बनवाने को कहा

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर की डीसी एवं जिला चुनाव अफसर सोनाली गिरि ने उन तमाम व्यक्तियों से वोट बनवाने की अपील की है जिनकी आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को बिना देरी अपना वोट बनवाते हुए वोट डालने का अधिकार हासिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए किसी भी काम वाले दिन अपने क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर एवं उपमंडल मैजिस्ट्रेट अथवा अपने पोलिग बूथ के ब्लाक लेवल अफसर (बीएलओ) के साथ संपर्क करते हुए फार्म नंबर छह भरकर उसे सौंपा जा सकता है। प्रवासी भारतीय को वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर छह ए जबकि वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर सात, बनी हुई वोट के इंदराज में संशोधन करवाने के लिए फार्म नंबर आठ तथा चुनाव हल्के में वोट की बदली करवाने के लिए फार्म नंबर आठ ए भरते हुए अपने क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर एवं उपमंडल मैजिस्ट्रेट अथवा अपने पोलिग बूथ के ब्लाक लेवल अफसर (बीएलओ) को सौंपा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी