बिट्टू पर एससी एक्ट के तहत दर्ज किया जाए पर्चा

शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू के एसपी(डी) रूपनगर को एक लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:18 AM (IST)
बिट्टू पर एससी एक्ट के तहत दर्ज किया जाए पर्चा
बिट्टू पर एससी एक्ट के तहत दर्ज किया जाए पर्चा

जागरण संवाददाता, रूपनगर: शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू के एसपी(डी) रूपनगर को एक लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सीनियर अकाली नेता परमजीत सिंह मक्कड़ और बसपा के जिला प्रधान मास्टर राम पाल अबियाना ने बताया कि नाम एसपी(डी) अजिदर सिंह को दरखास्त देकर मांग की है कि बिट्टू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और एससी एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। बसपा के जोनल इंचार्ज एडवोकेट चरनजीत सिंह घई ने कहा कि यदि सरकार ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की, तो बहुजन समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर गुरबख्श सिंह सैनी, चौधरी वेद प्रकाश, हरविदर सिंह हवेली, मनजिदर सिंह धनोआ (सभी पूर्व पार्षद), कुलदीप सिंह जिला इंचार्ज बसपा रूपनगर, मास्टर मोहन सिंह नोधेमाजरा हलका प्रधान बसपा, राम प्रकाश जिला इंचार्ज बसपा रूपनगर, प्रेम सिंह हलका इंचार्ज बसपा रूपनगर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी