300 व्यक्तियों को लगाया गया वैक्सीन डोज का पहला टीका

रूपनगर के न्यू माडल हाई स्कूल में सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा के दिशा निर्देशों पर विशेष रूप से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकण के लिए सिविल अस्पताल की टीम पहुंची तथा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगाया गया। इस मौके अनिल जैन गोल्डी ने बताया कि इस कैंप के दौरान 300 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज के टीके लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:25 AM (IST)
300 व्यक्तियों को लगाया गया वैक्सीन डोज का पहला टीका
300 व्यक्तियों को लगाया गया वैक्सीन डोज का पहला टीका

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के न्यू माडल हाई स्कूल में सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा के दिशा निर्देशों पर विशेष रूप से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकण के लिए सिविल अस्पताल की टीम पहुंची तथा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगाया गया। इस मौके अनिल जैन गोल्डी ने बताया कि इस कैंप के दौरान 300 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज के टीके लगाए। टीकाकरण के बाद सभी को आधा घंटे के लिए मेडिकल देखरेख में रखा गया जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया। उन्होंने वैक्सीन का टीका सगवाने वालों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया तथा हर किसी से अपील की कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं क्योंकि यह सुरक्षित है। इस कैंप को सफल बनाने में मोहित जैन सहित वरूण जैन, अमित जैन, अक्ष जैन, गगनदीप सिंह, विपन, राज कुमार भल्ला तथा डा. बिट्टू आदि सुनील कुमार, अंकुश, हरमन, सन्नी, दमन, नरिदर, जतिदर, हिमांशू, अभिषेक तथा विशाल आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी