ं डॉ. जसविदर ने प्रिसिपल का संभाला पदभार
ं डॉ. जसविदर ने प्रिसिपल का संभाला पदभार
संवाद सहयोगी रूपनगर रूपनगर के सरकारी कॉलेज में डॉ. जसविदर कौर ने बतौर कालेज प्रिसि
Publish Date:Mon, 03 Aug 2020 11:58 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सरकारी कॉलेज में डॉ. जसविदर कौर ने बतौर कालेज प्रिसिपल अपना दायित्व संभाल लिया। पदभार संभालने से पहले डॉ. जसविदर कौर पंजाब के उच्च शिक्षा विभाग में बतौर डिप्टी डायरेक्टर जबकि सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में बतौर प्रिसिपल अपनी सेवाएं निभा चुकी हैं। इस मौके कॉलेज की वाइस प्रिसिपल प्रोफेसर मनजीत कौर मनचंदा डॉ. हरजस कौर सहित डॉ. सुखजिदर कौर, डॉ. कुलवीर कौर, डॉ. निर्मल सिंह बराड़, प्रोफेसर उपदेशदीप कौर, पूर्व प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह, डॉ. जसविदर सिंह, पूर्व प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह, डॉ. जगजीत सिंह व प्रोफेसर सर्बजीत कौर आदि हाजिर थे।