श्रीमद्भागवत कथा में ध्यान लगाने मात्र से कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है : धनंजय दास जी महाराज

श्रीराम भवन चार हट्टियां चौक में स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री भारतीय महावीर दल द्वारा करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:05 PM (IST)
श्रीमद्भागवत कथा में ध्यान लगाने मात्र से कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है : धनंजय दास जी महाराज
श्रीमद्भागवत कथा में ध्यान लगाने मात्र से कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है : धनंजय दास जी महाराज

संवाद सहयोगी, रूपनगर : श्रीराम भवन चार हट्टियां चौक में स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री भारतीय महावीर दल द्वारा करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद उठाया।

कथा शुरू करने से पहले विधिवत व्यास गद्दी का पूजन किया गया। इसके बाद कथा की अमृत वर्षा करते धनंजय दास जी महाराज ने कहा कि कथा सुनने का पुण्य भाग्य वालों को ही प्राप्त होता है। यह भी सत्य है कि श्रीमद् भागवत कथा में ध्यान लगाने मात्र से ही कई जन्मों के पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस पूरे विश्व में भारत वर्ष की धरती से बड़ा अन्य कोई तीर्थ नहीं हैं जहां समय-समय पर प्रभु ने पूरी मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए अनेकों लीलाएं रची। उन्होंने कहा कि हम इस पवित्र धरती का कर्ज को नहीं चुका सकते लेकिन श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से हम धरती माता को अपनी श्रद्धा जरूर अर्पित कर सकते हैं।

कार्यक्रम में महंत गणपत गिरी जी महाराज सूरजकुंड राहो वालों के साथ साथ अमर आनंद जी रोपड़ वालों सहित अन्य संत महात्माओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा हिमाचल वेलफेयर सभा, श्री शिव शक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति, नैना जीवन ज्योति क्लब, प्राचीन शिव मंदिर के स्त्री सभा के सदस्यों ने भी विशेष रूप से हिस्सा लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह लालपुरा तथा नगर कौंसिल रूपनगर करे अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वाले शामिल हुए तथा इस विशाल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

कार्यक्रम की सफलता में संजय ओबराय (ओबराय बेकरी वाले), रविद्र कुमार ओबराय रिम्पी, सूरज प्रकाश पप्पू, योगेश कुमार गुप्ता, जीपीएस ढिल्लो जिला कमांडर होशियारपुर, हेमंत कपिला, सोमराज शर्मा, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र धवन, राजकुमार, वीरेंद्र व्यास, अतिदरपाल सिंह, प्रवीण जैन, प्रवीण कुमार, रजनीश कपूर, सोहन लाल वर्मा, रोहित शास्त्री, विनीत कुमार, साहिल शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कथा के समापन से पहले दल के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने सभी सहयोगियों तथा इलाका वासियों का धन्यवाद किया।

श्रीमद् भागवत कथा में आज यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों की माता सिमरत कौर ढिल्लों ने नगराधीश संजय वर्मा सहित उपस्थिति दर्ज करवाई।इस मौके उनके साथ पूर्व पार्षद रविदर कौर जग्गी सहित भरत वालिया विशेष रूप से हाजिर थे। सिमरत कौर ढिल्लों ने कहा कि कथा में आकर उनका जीवन धन्य हो गया व कहा कि हमें ऐसे आयोजन मिलजुल कर करते रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ही आपसी सौहार्द कायम रहता है तथा प्रभु की कृपा भी बनी रहती है। इस मौके आयोजकों के द्वारा विशेष अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी