शिव मदिर नूरपुरबेदी में राम वनवास का मंचन

शिव मदिर नूरपुरबेदी में चल रही रामलीला की पांचवीं नाइट का उदघाटन आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कमल किशोर शर्मा ने किया। रामलीला की पांचवीं नाइट के दौरान भगवान राम वनवास का मंचन किया गया। इस भव्य मंचन को देखते हुए पंडाल में बैठा लगभग हर कोई भावुक हुआ भी देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 04:58 PM (IST)
शिव मदिर नूरपुरबेदी में राम वनवास का मंचन
शिव मदिर नूरपुरबेदी में राम वनवास का मंचन

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : शिव मदिर नूरपुरबेदी में चल रही रामलीला की पांचवीं नाइट का उदघाटन आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कमल किशोर शर्मा ने किया।

रामलीला की पांचवीं नाइट के दौरान भगवान राम वनवास का मंचन किया गया। इस भव्य मंचन को देखते हुए पंडाल में बैठा लगभग हर कोई भावुक हुआ भी देखा गया। इस नाइट में राजेश कुमार ने भगवान राम, मुकेश भंडारी ने दशरथ, अनुज शर्मा ने लक्ष्मण, गौरव कालड़ा ने कौशल्या की जबकि मिटू ने माता सीता की भूमिका अदा की।

कमल किशोर ने रामलीला मंचन करने वाले सारे कलाकारों की जोरदार शब्दों नें सराहना करते हर युवा को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रामा ड्रमाटिक क्लब को 5100 रुपये रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस मौके कल्ब सदस्यों ने उनका अभार जताते हुए क्लब की तरफ से उन्हें दोशाला देकर सम्मानित किया। रामलीला की पांचवीं नाइट के उदघाटन मौके कल्ब सरप्रस्त विजय शर्मा, बलविदर सिंह रूपनगर, काला मूसापुर, मास्टर राकेश भंडारी, नरिदर कुमार, राहुल शर्मा, शिव कुंदरा, वीनू चोपड़ा, दिनेश कुमार आदि विशेष रूप से हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी