किस्मत ही खराब है, स्ट्रीट लाइटें लगे हुआ एक साल से ज्यादा समय, बिजली का मीटर नहीं लगवा पाई कौंसिल

बाईपास को संपर्क करने वाली शहर की रैलों रोड पर पिछले एक साल से नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के बावजूद चालू नहीं हो पाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:50 PM (IST)
किस्मत ही खराब है, स्ट्रीट लाइटें लगे हुआ एक साल से ज्यादा समय, बिजली का मीटर नहीं लगवा पाई कौंसिल
किस्मत ही खराब है, स्ट्रीट लाइटें लगे हुआ एक साल से ज्यादा समय, बिजली का मीटर नहीं लगवा पाई कौंसिल

जागरण संवाददाता, रूपनगर : बाईपास को संपर्क करने वाली शहर की रैलों रोड पर पिछले एक साल से नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के बावजूद चालू नहीं हो पाई हैं। नगर कौंसिल हमेशा दावा करती है कि जल्द बिजली का मीटर लगाकर इन लाइटों को चालू कर दिया जाएगा लेकिन अब तक ये दावे केवल बयानों तक ही सिमटे हुए हैं। शाम ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है।

रैलों रोड से बाइपास तक जाने वाले वाहनों की भी रात को आवाजाई रहती है। इसी रोड पर सीवरेज का गड्ढा काफी लंबे समय खुला हुआ है और हादसा होने का भी डर रहता है। रात को अंधेरा होने के कारण रैलों रोड पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं और अब ठंड का मौसम होने से धुंध पड़ने से और भी हादसे बढ़ सकते हैं। रैलों रेड बनने से बेशक वाहन चालकों को मेन बाइपास तक जाने के लिए काफी राहत मिली थी लेकिन यहां स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण और गड्ढे पड़ने से काफी परेशान की सामना करना पड़ रहा है।

बाक्स

समाजसेवी संदीप जोशी ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें को लगाए एक साल का समय हो चुका है और बिजली कनेक्शन नहीं किया गया है। रात को रोशनी न होने के कारण लूटपाट का भी डर रहता है। इस वजह से वार्ड वासियों में रोष है। उन्होंने बताया कि रैलों रोड पर ही गुरुद्वारा साहिब और मंदिर भी स्थित है। जोशी ने प्रशासन और नगर कौंसिल से मांग की कि रैलो रोड पर स्ट्रीट लाइटें जल्दी चालू करवाईं जाएं और सीवरेज समस्या को भी हल किया जाए।

समस्या को हल किया जाएगा: एसडीएम

रूपनगर के एसडीएम गुरविदर सिंह जौहल ने कहा कि रैलों रोड पर स्ट्रीट लाइटों और अन्य समस्याओं को हल करवाया जाएगा। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी