91 विद्यार्थियों को 5.75 लाख का वजीफा

सैनी भवन में सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक शिक्षा समागम के अंतिम दिन शनिवार को जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उनकी उच शिक्षा को जारी रखने के लिए स्कालरशिप के चेक दिए गए। इसमें समाज सेवी अमरजीत सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 04:35 PM (IST)
91 विद्यार्थियों को 5.75 लाख का वजीफा
91 विद्यार्थियों को 5.75 लाख का वजीफा

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सैनी भवन में सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक शिक्षा समागम के अंतिम दिन शनिवार को जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा को जारी रखने के लिए स्कालरशिप के चेक दिए गए। इसमें समाज सेवी अमरजीत सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजिदर सैनी ने सभी का स्वागत किया। ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह ने ट्रस्ट की गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सैनी ने 91 विद्यार्थियों को स्कालरशिप के रूप में पांच लाख 75 हजार रुपये बांटे। अमरजीत सैनी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान को सराहा। उन्होंने सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट को 21 हजार अनुदान भी दिया। विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे राइस मिलर्स एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष तरसेम सैनी ने स्कालरशिप पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए पूरी मेहनत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दो दिवसीय समागम के पहले दिन सात अक्टूबर को करवाए गए सीनिय़र व जूनियटर वर्ग के मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटने के साथ साथ ट्रस्ट को समय समय पर दान करने वाले दानियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके सैनी भवन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. अजमेर सिंह तंबड़ सहित ट्रस्टी गुरमुख सिंह लौंगिया, राम सिंह सैनी तथा अमरजीत सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पूर्व पार्षद गुरमुख सिंह सैनी ने रेगुलर स्कालरशिप देने के लिए ट्रस्ट को अपनी तरफ से 50 हजार रुपये भेंट किए।

इस आयोजन को सफल बनाने में गुरमुख सिंह सैनी सहित कैप्टन हाकम सिंह, डा. जसवंत कौर, दविदर सिंह जटाणा, एडवोकेट राबिदर सिंह मुंदरा, जिला प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष बहादुरजीत सिंह, राजिदर सिंह ग्रिन, जगदेव सिंह, प्रितपाल सिंह, सुरिदर सिंह, दलजीत सिंह, हरदीप सिंह, दानी डा. स्वर्ण सिंह, राजिदर सिंह ननुआं, इंजीनियर अमरीक सिंह, इंद्रजीत सिंह खानपुर, पार्षद जसविदर कौर, पार्षद सर्बजीत सिंह, पार्षद नीरू गुप्ता, मदन गुप्ता, सुखविदर सिंह देसूमाजरा, कुलदीप सिंह गोलिया, ज्ञानी इशर सिंह, विजय लक्ष्मी, एमएम सिंह, राजिदर सिंह मुंदरा, परमिदर कौर, चंद्र शेखर, प्रोफेसर प्रतिभा सैनी, प्रिसिपल राजिदर कौर तथा अमरजीत सिंह आदि ने विशेषथ रूप से योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी