आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया

रूपनगर शहर के विकास साफ सफाई पेयजल और सीवरेज सुविधा देने का दारोमदार संभालने वाली नगर कौंसिल के आमदनी के साधन सीमित होते जा रहे हैं। ये चिता का विषय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:43 PM (IST)
आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया
आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया

जासं, रूपनगर: रूपनगर शहर के विकास, साफ सफाई, पेयजल और सीवरेज सुविधा देने का दारोमदार संभालने वाली नगर कौंसिल के आमदनी के साधन सीमित होते जा रहे हैं। ये चिता का विषय है। कौंसिल के पास प्रापर्टी टैक्स, वैट, एक्साइज ड्यूटी और पानी-सीवरेज के बिल और नक्शा फीस से प्रमुख आय होती है। अगर इसमें से एक या दो में से आमदनी कम हो जाए, तो स्थिति डांवाडोल हो जाती है। इसमें भी एक्साइज ड्यूटी हर माह नहीं आती। ये सरकार की मर्जी के मुताबिक ही आती है, लेकिन कौंसिल प्रबंधन किसी तरह प्रबंध चला रहा है। इसी अक्टूबर माह में प्रोविडेंट फंड के बकाये के रूप में ही कौंसिल की आय में स 50 लाख रुपये जमा हुए हैं, जबकि कौंसिल के बाबुओं के वेतन में ही कौंसिल की आय का मोटा हिस्सा हर माह जाता है। इसी साल सितंबर माह में 21 लाख 22 हजार 943 रुपये वेतन के रूप में जारी किए गए। अक्टूबर माह में 29 लाख के आसपास वेतन के रूप में जारी किया गया। इसके अलावा गौर करने वाली बात ये है कि कौंसिल की आमदनी सितंबर माह में 1 करोड़ 30 लाख 13 हजार 452 रुपये थी और खर्चा 91 लाख 50 हजार 958 रुपये था। सितंबर के अंत में कौंसिल के पास बकाया 1 करोड़ 89 हजार 1843 रुपये था। अक्टूबर में कौंसिल की आमदनी 99 लाख 31 हजार 436 रुपये थे, जबकि खर्च 1 करोड़ 81 लाख 30 हजार 148 रुपये था। अक्टूबर में कौंसिल के पास बकाया 43 लाख 17 हजार 741 रुपये बचे थे। ऐसे में कौंसिल से शहर के विकास की उम्मीद लगाना केवल मन खुश करना ही है। हां, समय समय पर केंद्र और पंजाब सरकार की संयुक्त योजनाओं में से जरूर यहां विकास के कार्य हो पा रहे हैं।

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर। नगर कौंसिल की प्रमुख आय (सितंबर )

एक्साइज ड्यूटी 3335276

प्रापर्टी टैक्स 4598245

वैट 1852992

पानी-सीवरेज बिल 1725699

नक्शा फीस 824866 अक्टूबर . प्रापर्टी टैक्स 1404563

. वैट 4475190

. पानी-सीवरेज बिल 611103

. नक्शा फीस 1100818 कौंसिल के प्रमुख खर्च (सितंबर) . दफ्तरी कर्मचारियों का वेतन 2122943

. लेबर सप्लाई वेतन 259410

. बिजली बिल 1733620

. रिटायर ड्यूज, एलटीसी एवं मेडिकल 1623638

(मेडिकल रिटायर कर्मचारी)

. डीजल बिल 547644 अक्टूबर . दफ्तर कर्मचारियों का वेतन 7939749

(पीएफ बकाया भी शामिल)

. लेबर सप्लाई वेतन 2589524

. बिजली बिल 1624610

. रिटायर ड्यूज, एलटीसी व मेडिकल 1623638

(मेडिकल रिटायर कर्मचारी)

. पेंशन कंट्रीब्यूशन 1301904

. डीजल बिल 261699

किए जा रहे हैं प्रयास: ईओ भजन चंद नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी भजन चंद ने कहा कि कौंसिल की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रबंधन चाहता है कि खर्च कम हो और आमदनी बढ़े। इस बीच शहर के लोगों को जरूरी सुविधाएं देना भी कौंसिल के लिए अहम है और इसमें भी खर्च होना स्वभाविक है।

chat bot
आपका साथी