चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़िया काबू

गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के नजदीक बनी मार्केट में दुकान में चोरी हो गई थी। इसको लेकर पुलिस द्वारा उस दुकानदार के बयानों के आधार पर एक नौजवान को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब पुलिस द्वारा उस चोरी करने वाले नौजवान की निशानदेही और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़िए को सामान समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 04:37 PM (IST)
चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़िया काबू
चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़िया काबू

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के नजदीक बनी मार्केट में दुकान में चोरी हो गई थी। इसको लेकर पुलिस द्वारा उस दुकानदार के बयानों के आधार पर एक नौजवान को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब पुलिस द्वारा उस चोरी करने वाले नौजवान की निशानदेही और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़िए को सामान समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच अफसर एएसआइ केवल कृष्ण ने बताया कि चोरी करने वाले नौजवान की निशानदेही पर पुलिस द्वारा गांव मस्सेवाल में स्थित कबाड़िए की दुकान के मालिक गोलन गोल्ड उर्फ गोलू निवासी गांव पपराया को चोरी के मामले में नामजद किया है। पुलिस द्वारा उसकी दुकान पर चोरी हुए बर्तनों समेत अन्य सामान बरामद किया गया तथा अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। आरोपित कबाड़िए के खिलाफ पहले भी पुलिस स्टेशन सिघ भगवंतपुर जिला रूपनगर में चोरी का मामला दर्ज है।

chat bot
आपका साथी