भरतगढ़ पुलिस चौकी के सामने मोबाइलों की दुकान में चोरी

भरतगढ़ पुलिस चौकी के सामने सड़क से पार बनी हुई मार्केट में चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 07:07 PM (IST)
भरतगढ़ पुलिस चौकी के सामने मोबाइलों की दुकान में चोरी
भरतगढ़ पुलिस चौकी के सामने मोबाइलों की दुकान में चोरी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : भरतगढ़ पुलिस चौकी के सामने सड़क से पार बनी हुई मार्केट में स्थित एक बोबाइलों की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये के नए और पुराने फोन चोरी करके ले गए। सैनी कम्यूनिकेशन मोबाइल दुकान के मालिक धरमिदर सिंह निवासी गांव बड़ा पिड थाना कीरतपुर साहिब ने बताया कि उन्होंने 13 जनवरी 2021 को भरतगढ़ में अपनी मोबाइलों की नई दुकान खोली थी। शुक्रवार को किसी समागम में जाने के कारण वह दुकान बंद करके रोजाना की तरह अपने नए, पुराने फोन और कीमती सामान घर नहीं ले जा सका। उसने बताया कि मार्केट में और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं। उसने बताया आज सुबह 1.40 से 3.45 के बीच अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान को लगे शटर के एक तरफ की पिन तोड़ कर शटर को उठाकर उसके नीचे लगाकर दुकान में दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान में पड़े नए मोबाइलों के करीब 13 सैट, मरम्मत से लिए आए करीब 22 सैट व और मोबाइलों के साथ संबंधित कीमती सामान चोरी करके ले गए। सभी सामान की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये बनती है। धरमिदर सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा इसी मार्केट की एक और दुकान में भी चोरी करने की कोशिश की। पर उनसे शटर और उसे लगे हुए ताले नहीं टूटे। जिसके कारण उस दुकान का बचाव हो गया। इस घटना के बारे में भरतगढ़ पुलिस चौकी को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस पार्टी आकर मौका देख गई है।

दूसरी तरफ भरतगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआइ केवल सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी बारीकी के साथ चैक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी