डीएसपी ने कोविड गाइडलाइन के पालन की हिदायत दी

जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर डा. अखिल चौधरी और सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार के दिशा निर्देशों में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए दोनों विभाग लगातार सांझे तौर पर विशेष कार्य कर रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा डीएसपी यूसी चावला द्वारा कीरतपुर साहिब इलाके अधीन पड़ते धार्मिक स्थानों होटलों और रैस्टोरैंटों का दौरा कर कोविड -19 हिदायतों संबंधी जरूरी जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:53 PM (IST)
डीएसपी ने कोविड गाइडलाइन के पालन की हिदायत दी
डीएसपी ने कोविड गाइडलाइन के पालन की हिदायत दी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर डा. अखिल चौधरी और सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार के दिशा निर्देशों में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए दोनों विभाग लगातार सांझे तौर पर विशेष कार्य कर रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा डीएसपी यूसी चावला द्वारा कीरतपुर साहिब इलाके अधीन पड़ते धार्मिक स्थानों, होटलों और रैस्टोरैंटों का दौरा कर कोविड -19 हिदायतों संबंधी जरूरी जानकारी दी गई। डीएसपी चावला द्वारा बाबा बुढ्ढण शाह जी की दरगाह, गुरुद्वारा पतालपुरी में नेताओं के साथ बैठक कर धार्मिक स्थानों पर आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोविड -19 की हिदायतों की पालन करने के लिए अपील की। उनके द्वारा धार्मिक स्थानों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए होटलों और रैस्टोरैंटों के मालिकों को भी हिदायत की कि वह 50 फीसदी की संख्या के साथ खाना खिलाने का प्रबंध करना यकीनी बनाए, के साथ ही वह यह यकीनी बनाएंगे कि यात्री मास्क, सोशल डिस्टेंसिग और हाथ धोने की विधि का सही तरीके से पालन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी