बेला कालेज का 47वां स्थापना दिवस मनाया

गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजात संह बाबा जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की मैनेजमेंट व विद्यार्थियों द्वारा कालेज का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व स्टाफ ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 05:51 PM (IST)
बेला कालेज का  47वां स्थापना दिवस मनाया
बेला कालेज का 47वां स्थापना दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजात संह बाबा जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की मैनेजमेंट व विद्यार्थियों द्वारा कालेज का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व स्टाफ ने भाग लिया।

इस मौके पर सबसे पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब के जारी अखंड पाठ के भोग डाले गए जिसके बाद रागी जत्थों के द्वारा शब्द गायन करते हुए संगतों को निहाल किया गया। प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने कालेज की स्थापना के वक्त रहे इस हल्के के विधायक गुरबचन सिंह सहित कैप्टन गुरबचण सिंह, बख्तावर सिंह, पंडित खरैती लाल आदि को नमन करते कहा कि इन हस्तियों का इस कालेज की स्थापना में बड़ा योगदान रहा है।

कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया ने जहां कालेज के इतिहास बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी वहीं कालेज के मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की ने कहा कि स्थापना से लेकर आज तक इस कालेज के स्टाफ ने जो मेहनत की है उसके चलते आज इस संस्था का नाम पंजाब की बेहतरीन संस्थाओं में शुमार करने लगा है। उन्होंने कालेज के स्टाफ सहित विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई बी दी। इस मौके ज्ञान सिंह बेला व उनके परिवार की तरफ से लंगर की सेवा निभाई गई जबकि संस्था की तरफ से इस परिवार को सिरोपा डालते हुए सम्मानित भी किया गया। इस मौके कमेटी मेंबर ज्ञान सिंह सहित दविदर सिंह जटाणा, गुरमेल सिंह, डा. राजपाल चौधरी के अलावा संस्था के पीजी कालेज, फार्मेसी कालेज व स्कूल के विद्यार्थी तथा स्टाफ मेंबर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी