बेला कालेज की टीम ने जीती हाकी मुकाबला

गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की हाकी टीम ने पंजाबी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर कालेज हाकी चैंपियनशिप में भाग लेते हुए चैंपियनशिप जीत कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:08 PM (IST)
बेला कालेज की टीम ने जीती हाकी मुकाबला
बेला कालेज की टीम ने जीती हाकी मुकाबला

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की हाकी टीम ने पंजाबी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर कालेज हाकी चैंपियनशिप में भाग लेते हुए चैंपियनशिप जीत कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। यह हाकी चैंपियनशिप सरकारी बरजिदरा कालेज फरीदकोट में आयोजित की गई।

कालेज पहुंची टीम का स्टाफ सहित प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बेला कालेज की टीम ने इस चैंपियनशिप का पहला मुकाबला मालवा कालेज बठिडा की टीम को 7-1 से मात देते हुए जीता जबकि दूसरे मैच में देश भगत कालेज धूरी की टीम को 8-0 के अंतर से हराया। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला सरकारी महिदरा कालेज की टीम के साथ हुआ जिसे बेला कालेज की टीम ने 5-0 से जीता जबकि फाइनल मुकाबले में बेला कालेज की टीम ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए खालसा कालेज पटियाला की टीम को 7-1 से मात देते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर इतिहास रच दिया। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में हमारी टीम के कप्तान कंवलजीत सिंह ने तीन गोल किए।

इस मौके विशेष रूप से पहुंचे कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, सचिव जगविदर सिंह पमी तथा प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने इतिहास रचने वाली कालेज की टीम को बधाई जबकि कालेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के द्वारा ढोल बजाते हुए स्वागत किया गया।इस दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सहायक प्रोफेसर प्रितपाल सिंह तथा सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह को विशेष रूप से बधाई दी गई जबकि इस सम्मान समारोह में डा. बलजीत सिंह सहित डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर सुनीता रानी, अर्षदीप पाल सिंह तथा कालेज स्टाफ के मेंबर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी