नशे की रोकथाम के लिए पुलिस को दें सहयोग : डीएसपी

26 जून को नशा विरोधी दिवस के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जिले में नशे की रोकथाम के इरादे से जागरूकता कैंप लगाकर नौजवानों को नशे के खिलाफ शुरू की कई मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:21 AM (IST)
नशे की रोकथाम के लिए पुलिस को दें सहयोग : डीएसपी
नशे की रोकथाम के लिए पुलिस को दें सहयोग : डीएसपी

संवाद सूत्र, घनौली: 26 जून को नशा विरोधी दिवस के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जिले में नशे की रोकथाम के इरादे से जागरूकता कैंप लगाकर नौजवानों को नशे के खिलाफ शुरू की कई मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घनौली में डीएसपी डी आर तलविदर सिंह गिल थाना सदर रूपनगर, एसएचओ गुरवंत सिंह थाना सदर रूपनगर और घनौली चौकी के सब इंस्पेक्टर इंचार्ज रणबीर सिंह संधू ने कहा कि नशे और खिलाड़ियों का आपस में तालमेल नहीं होना चाहिए। जो खिलाड़ी नशा कर खेलते हैं, वह आदर्श खिलाड़ी कहलाने का हकदार नहीं होते। इस मौके पर एसएचओ ने कहा यदि कोई आपके इलाके में नशे का कारोबार करता है या नशा करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता अमनदीप सिंह लाली, बलविदर सिंह दशमेश नगर, बाल कृष्ण बिट्टू, लाभ सिंह पूर्व जीएम, प्यारा सिंह पूर्व डीएसपी, पूर्व सेवामुक्त एएसआइ गुरनाम सिंह, वातावरण प्रेमी कुलदीप सिंह, सीनियर खिलाड़ी नरिदर सिंह निदी, विक्की धीमान, लायक सिंह, मनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मू लोहगढ़ फिड्डे, शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह व सुखदेव सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी