कुदरत दे सब बंदे संस्था ने सरकारी अस्पताल रूपनगर की दशा सुधारने की मांग

कुदरत दे सब बंदे संस्था घनौली ने सेहतमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से सरकारी अस्पताल रूपनगर की दशा सुधारने और अस्पताल में डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:25 PM (IST)
कुदरत दे सब बंदे संस्था ने सरकारी अस्पताल रूपनगर की दशा सुधारने की मांग
कुदरत दे सब बंदे संस्था ने सरकारी अस्पताल रूपनगर की दशा सुधारने की मांग

संवाद सूत्र, घनौली : कुदरत दे सब बंदे संस्था घनौली ने सेहतमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से सरकारी अस्पताल रूपनगर की दशा सुधारने और अस्पताल में डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की है। शनिवार को घनौली में संस्था के प्रधान बिक्की धीमान, सरप्रस्त कुलदीप सिंह और सलाहकार सुरिदर सिंह बड़वा ने बढ़ रही कोरोना महामारी के चलते सिविल अस्पताल रूपनगर में मरीजों की सेहत सुरक्षा के प्रबंधों प्रति चिता प्रकट करते कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई टीम द्वारा सिविल अस्पताल रूपनगर को पिछड़ा अस्पताल घोषित किया जाना गरीब लोगों के लिए बहुत ही दुखदायक खबर है। इंटरनेट मीडिया पर रोजाना प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से कोरोना मरीजों की आर्थिक लूट किए जाने की खबरें आ रही हैं। जिस कारण गरीब लोगों के पास सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल होने के बिना कोई चारा नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा तंदुरुस्त पंजाब मिशन को प्रचार करने के लिए विज्ञापन पर तो खर्चा किया जा रहा है लेकिन सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों और अन्य स्टाफ की खाली पड़े पदों को भरने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सीएम और सेहत मंत्री से मांग की कि कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप से पंजाब की जनता को बचाने के लिए सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों और अन्य स्टाफ की कमी को पहल के आधार पर तुरंत पूरा किया जाए और सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए दवाइयों के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इस मौके अमरजीत सिंह अवानकोट भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी