भाषण मुकाबले में सिमरनजीत कौर सेंटर विजयी

पंजाबी मातृभाषा को समर्पित सह -शैक्षणिक मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल चमकौर साहिब -1 में करवाए गए। सुखदर्शन सिंह सीएचटी बेला ने बताया इन शैक्षणिक मुकाबलों में ब्लाक चमकौर साहिब अधीन आते 6 सेंटरों के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया और मुकाबलों में विजेता बच्चों को इनाम और सर्टिफिकेट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:29 PM (IST)
भाषण मुकाबले में सिमरनजीत कौर सेंटर विजयी
भाषण मुकाबले में सिमरनजीत कौर सेंटर विजयी

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : पंजाबी मातृभाषा को समर्पित सह -शैक्षणिक मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल चमकौर साहिब -1 में करवाए गए। सुखदर्शन सिंह सीएचटी बेला ने बताया इन शैक्षणिक मुकाबलों में ब्लाक चमकौर साहिब अधीन आते 6 सेंटरों के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया और मुकाबलों में विजेता बच्चों को इनाम और सर्टिफिकेट बांटे गए।

इन मुकाबलों में सुंदर लिखाई पैन में संध्या सेंटर चमकौर साहिब फ‌र्स्ट, विशाल कुमार सेंटर डेहर सेकेंड, सुंदर लिखाई कलम में हुसनप्रीत कौर सेंटर चमकौर साहिब फ‌र्स्ट, खुशप्रीत कौर सेंटर बजीदपुर सेकेंड, भाषण मुकाबले में सिमरनजीत कौर सेंटर डेहर फ‌र्स्ट, महकप्रीत कौर सेंटर अमराली सेकेंड, कविता गायन मुकाबले में खुशप्रीत कौर सेंटर अमराली फ‌र्स्ट, गुरविदर कौर सेंटर बजीदपुर सेकेंड, पंजाबी पढ़ने मुकाबले में जैसमीन सेंटर चमकौर साहिब फ‌र्स्ट, जशनप्रीत कौर सेंटर अमराली सेकेंड, पंजाबी बोल लिखित में इंद्रप्रीत सिंह सेंटर बेला फ‌र्स्ट, रोहन प्रीत सिंह सेंटर बहरामपुर बेट सेकेंड, कहानी सुनाने में वंश कुमार सेंटर डेहर फ‌र्स्ट, मनीता सेंटर चमकौर साहिब सेकेंड, चित्रकला मुकाबलो में रवि कृष्ण सेंटर चमकौर साहिब फ‌र्स्ट, अवनीत कौर सेंटर डेहर सेकेंड, आम ज्ञान मुकाबले में संदीप कौर सेंटर बेला फ‌र्स्ट, नवदीप कौर सेंटर बजीदपुर सेकेंड, इसी तरह सुंदर लिखाई अध्यापकों के मुकाबलों में हरजोत कौर सेंटर चमकौर साहिब फ‌र्स्ट, जगविदर सिंह सेंटर अमराली सेकेंड रहे। स्टेज सचिव की भूमिका दलीप सिंह भूरड़े और हरभजन सिंह ने निभाई। इस मौके पर सीएचटी हरप्रीत सिंह और जसविदर कौर ने विजेता बच्चों को बधाई दी और साथ ही जिला स्तरीय होने वाले मुकाबलों के लिए अच्छी तरह तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह कैंबो, धरमिदर सिंह भंगू, रजिदरपाल सिंह, बलवंत सिंह बैंस, दलजीत सिंह, जतिदर कुमार, राजवीर सिंह चौंता, निशान सिंह, इंद्रजीत सिंह जस्सड़ां, हरनेक सिंह, जसविदर सिंह भैनी, वरिदर सिंह, राकेश कुमार, रुपिदरजीत कौर, दुपिदरजीत कौर, हरिदरजीत कौर, सुखबीर कौर, जसवीर कौर, संगीता, प्रियंका, हरजीत कौर, सुमन रानी, कंचन ठाकुर, नरिदर कौर, मनिदरजीत कौर, अकविदर कौर, अमनदीप कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी