सांसद बिट्टू के बयान की निंदा की

गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब के बैठक हाल में बसपा हलका चमकौर साहिब और शिरोमणि अकाली दल की बैठक हुई। इसमें एसजीपीसी के अंतरिम कमेटी के मेंबर जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ा शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार परमजीत सिंह लक्खेवाल बसपा पंजाब के महासचिव और हलका इंचार्ज राजिदर सिंह राजा ननहेड़िया व नरिदर सिंह बडवाली हलका प्रधान बसपा चमकौर साहिब ने शिरकत की। बैठक में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निम्न तबके के खिलाफ दिए बयान की सख्त शब्दों में निदा की गई। सभी ने डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क को मांगपत्र देकर दोनों सांसदों के खिलाफ अनुसूचित जाति के लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:26 AM (IST)
सांसद बिट्टू के बयान की निंदा की
सांसद बिट्टू के बयान की निंदा की

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब के बैठक हाल में बसपा हलका चमकौर साहिब और शिरोमणि अकाली दल की बैठक हुई। इसमें एसजीपीसी के अंतरिम कमेटी के मेंबर जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ा, शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी, एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार परमजीत सिंह लक्खेवाल, बसपा पंजाब के महासचिव और हलका इंचार्ज राजिदर सिंह राजा ननहेड़िया व नरिदर सिंह बडवाली हलका प्रधान बसपा चमकौर साहिब ने शिरकत की। बैठक में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निम्न तबके के खिलाफ दिए बयान की सख्त शब्दों में निदा की गई। सभी ने डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क को मांगपत्र देकर दोनों सांसदों के खिलाफ अनुसूचित जाति के लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस दिन से शिरोमणि अकाली दल और बसपा में समझौता हुआ है, उसी दिन से कांग्रेस और भाजपा के नेता योजनाबद्ध तरीके साथ गलत बयानबाजी करके अनुसूचित जाति से संबंधित भाईचारे की भावनाएं भड़का रहे हैं। नेताओं ने कहा कि ऐसे नेताओं को फिर से पंजाब के हालात खराब नहीं करने देंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह मक्कोवाल पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, पूर्व चेयरमैन मोहनजीत सिंह कमालपुर, सुरजीत राम लक्खेवाल जिला महासचिव बसपा, जसपाल सिंह, प्रेम सिंह मोरिडा, कुलदीप सिंह पपराला, गुरप्रीत सिंह भूरड़े, सरबजीत सिंह पिप्पलमाजरा, मनजीत सिंह ककराली, नसीब सिंह बेला, करनैल सिंह मक्कोवाल, दर्शन सिंह चमकौर साहिब, गुरनाम सिंह व केसर सिंह प्रधान मोरिडा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी