सफाई सेवकों और कच्चे मुलाजिमों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा

नगर पंचायत के सफाई सेवकों और कच्चे मुलाजिमों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि उनको पक्के करने संबंधी तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया जाए और जिन्होंने कच्चे कर्मचारियों को काम करते तीन साल हो गए है। उनको भी रेगुलर किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 12:26 AM (IST)
सफाई सेवकों और कच्चे मुलाजिमों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा
सफाई सेवकों और कच्चे मुलाजिमों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : नगर पंचायत के सफाई सेवकों और कच्चे मुलाजिमों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि उनको पक्के करने संबंधी तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया जाए और जिन्होंने कच्चे कर्मचारियों को काम करते तीन साल हो गए है। उनको भी रेगुलर किया जाए।

सफाई सेवक यूनियन के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि उनके समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी पिछले दस दस वर्षों से बतौर कच्चे मुलाजिम इमानदारी से काम करते आ रहे हैं। कई बार पक्के करने का भरोसा देने के बावजूद सरकारों द्वारा उनका हाथ कभी नहीं पकड़ा। महंगाई के युग में नाममात्र वेतनों पर काम करते आ रहे हैं। जबकि बढ़ चुकी महंगाई में गुजारा करना मुश्किल नहीं, बल्कि न मुमकिन है। इसी मांग को लेकर इन कर्मचारियों ने सरकार को अपील की कि वह 13 मई 2021 से लगातार हड़ताल पर हैं। इसके बावजूद सरकार ने उनको अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया। उन्होंने मांग की कि समूह कच्चे मुलाजिम जिनकी तीन साल की सेवा पूरी हो चुकी है। उनको तुरंत रेगुलर करके बनती सुविधा मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरिदर सिंह, नाथ राम, दर्शन सिंह, गुरदेव सिंह, रणजीत सिंह, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी