हरियाणा के चूड़माजरा गांव की टीम ने विजेता ट्राफी जीती

गांव जिदवड़ी में दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट संपन्न हो गया। मुकाबलों में पंजाब हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा से आईं करीब तीन दर्जन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:15 AM (IST)
हरियाणा के चूड़माजरा गांव की टीम ने विजेता ट्राफी जीती
हरियाणा के चूड़माजरा गांव की टीम ने विजेता ट्राफी जीती

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : गांव जिदवड़ी में दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट संपन्न हो गया। मुकाबलों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा से आईं करीब तीन दर्जन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। गांव के नौजवान गुरदीप सिंह लौंगिया की अगुआई में समूह नौजवानों द्वारा करवाए इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रसिद्ध खेल प्रेमी केवल कृष्ण भारद्वाज ने किया। मुकाबलों के दूसरे दिन इनाम वितरण समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर यूथ कांग्रेस नेता एडवोकेट विश्व प्रताप सिंह राणा ने हजारी लगवाई। उन्होंने कहा कि वह नौजवान बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने खेल को अपने जीवन का अंग बनाया है। उन्होंने जिदवड़ी के नौजवानों को खेल किट देने का एलान भी किया। दो दिन में हुए मुकाबलों में पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला करनाल के गांव चूड़माजरा और पंजाब के गांव बिभोर साहिब (नंगल डैम) की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। हरियाणा के गांव चूड़माजरा की टीम ने विजेता होने का मान हासिल किया और विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

खेल प्रबंधक गुरदीप सिंह लौंगिया, ग्राम पंचायत जिदवड़ी, गणमान्यों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गुरदीप सिंह लौंगिया द्वारा रोहित राणा बरारी और मनजीत सिंह यूएइ समेत अन्य सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस टूर्नामेंट में ब्लाक कांग्रेसी कमेटी के प्रधान प्रेम सिंह बासोवाल, पीआरटीसी के डायरेक्टर कमल जोशी, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रमेश दसग्राई, गांव के सरपंच जय किशन, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पांच प्यारे भाई अवतार सिंह, राजकुमार, भजन सिंह भट्ठल, राम पाल पालू, जय किशन भारद्वाज, प्रेम सिंह सैनी (सभी मेंबर पंचायत), रणजीत सिंह राणा, सोमनाथ प्रेमी, गुरनाम सिंह, हुक्म सिंह, देव सिंह बडवाल, फौजी अमन नड्डा, सुखजीत सिंह, फौजी गुरभाग सिंह, आशु पुरी, अमित कपूर रूपनगर, वीनू नूरपुरबेदी, दीप जैतेवाल, विजय सैनी, टीनू मोजोवाल, मनी कांगड़, पंमू जाट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी