जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें बांटी

कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोने वालां को मदद दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 04:52 PM (IST)
जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें बांटी
जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें बांटी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब :

कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया है और वह परिवार जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया, पंजाब सरकार उन सभी की मदद करने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी की अगुआई में पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में कोरोना से पीड़ित और प्रभावित ऐसे परिवार जो इस मुश्किल खड़ी में बेसहारा हुए हैं, उनकी मदद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन परिवारों के लिए सरकारी कालेजों में स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा, हर माह 1500 रुपये पेंशन, मुफ्त राशन और सरबत सेहत बीमा योजना के अधीन सेहत बीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत जिला प्रोग्राम अफसर रूपनगर सुमनदीप कौर की अगुआई में बाल विकास और प्रोजेक्ट अफसर जगमोहन कौर ने अपने ब्लाक के गांव दड़ोली लोअर और कलितरां में राशन किट योग्य परिवारों की दी गई। जिसमें जरूरी मात्रा में घरेलू रसोई का प्रयोग का सामना सही मात्रा में सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे आंगनवाड़ी वर्कर लगातार गांवों में जाकर सर्वे कर रहे हैं। कोरोना पाजिटिव होने पर उनको घरों में क्वारंटाइन, या गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल होने के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमारे विभाग द्वारा गांवों में लोगों को मास्क पहनने, आपसी दूरी बनाकर रखने, स्वच्छता का ख्याल रखने और सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह तहत कोरोना पर काबू पाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। लोगों की सूझ बूझ से ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का मिशन फतेह कामयाब होगा। उन्होंने बताया कि यह राशन गांव के पंच, सरपंच और आंगनवाड़ी वर्करों के सहयोग से बांटा गया।

chat bot
आपका साथी