कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड का घेराव कर गाड़ी तोड़ने की कोशिश

कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचे जहां नौजवानों ने उनका विरोध कर गाड़ी की तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:02 PM (IST)
कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड का घेराव कर गाड़ी तोड़ने की कोशिश
कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड का घेराव कर गाड़ी तोड़ने की कोशिश

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचे, जहां नौजवानों ने उनका विरोध कर गाड़ी की तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की। गुरसिमरन सिंह मंड ने काफी समय पहले लुधियाना में अपनी पगड़ी के साथ राजीव गांधी का बुत साफ किया था, जिस कारण उस समय भी जत्थेबंदियों के विरोध का उन्हें सामना करना पड़ा था। इसी कारण तख्त श्री केसगढ़ साहिब से माथा टेककर लौटते समय नौजवानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी । मौके पर चौकी इंचार्ज अमनदीप सिंह कंबोज ने उनको सुरक्षा मुहैया करवाकर उन्हें उनकी गाड़ी में बैठाया। इसी बीच नौजवान उनकी गाड़ी के पीछे भागे और गाड़ी को तोड़ने की कोशिश भी की। वहीं गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा मैं इस गुंडागर्दी की सख्त शब्दों में निदा करता हूं। यह लोग कोई किसान नहीं थे, बल्कि किसान आंदोलन को खराब करने वाले हैं। उधर नौजवान नेता शमशेर सिंह शेरा ने कहा कि किसान जत्थेबंदी ने नहीं, बल्कि हम नौजवानों ने मंड का विरोध किया है और विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा इस नेता ने लुधियाना में राजीव गांधी का बुत अपनी पगड़ी से साफ कर पगड़ी की बेअदबी की, जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। किसानों और सरकार के बीच करवाएंगे बातचीत: मित्तल संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई किसानों और सरकार के बीच टूटी बातचीत बहुत जल्द शुरू करवाएगी। इस संबंधी पार्टी की राज्य इकाई की चंडीगढ़ और दिल्ली में हुई बैठक में फैसला कर लिया गया है और किसान संगठनों से बातचीत की जा रही है। मित्तल ने कहा कि पंजाब के समूह सफाई सेवक एक महीने से अधिक समय से संघर्ष के रास्ते पड़े हुए हैं। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह इनके मसले पहल के आधार पर हल कर राज्य के शहरी क्षेत्रों में गंदगी के लगे ढेरों की सफाई करवाएं। उन्होंने विधानसभा मतदान में पार्टी की तरफ से 117 सीटों पर चुनाव लड़ने और दलित वर्ग में से मुख्यमंत्री बनाने का पार्टी का वादा भी दोहराया। वहीं उन्होंने कहा कि स्पीकर राणा केपी सिंह सफाई सेवकों के धरने में शामिल होने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं करवा पाए हैं। उधर उनके जवाब में राणा केपी सिह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से पूरा देश इस्तीफा मांग रहा है। पहले उसका फैसला कर लो। हमारी तो छोटी- छोटी समस्याएं हैं। इनका हल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी