एसीपी कालेज मस्तूआना साहिब ने जीता कबड्डी मुकाबला

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में चल रहा तीन दिवसीय अंतर कालेज कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) संपन्न हो गया। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिन एसजीपीसी मेंबर एवं पूर्व महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। वहीं तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह और भगवंत सिंह (मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब) विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए। भाई चावला ने विभिन्न कालेजों से पहुंचे खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 04:47 PM (IST)
एसीपी कालेज मस्तूआना साहिब ने जीता कबड्डी मुकाबला
एसीपी कालेज मस्तूआना साहिब ने जीता कबड्डी मुकाबला

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में चल रहा तीन दिवसीय अंतर कालेज कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) संपन्न हो गया। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिन एसजीपीसी मेंबर एवं पूर्व महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। वहीं तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह और भगवंत सिंह (मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब) विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए। भाई चावला ने विभिन्न कालेजों से पहुंचे खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

कालेज के खेल विभाग प्रमुख प्रोफेसर अशोक कुमार और कबड्डी कोच गुरदेव सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में एसीपी कालेज मस्तूआना साहिब की टीम पहले स्थान पर रही। खालसा कालेज आनंदपुर साहिब की टीम ने बढि़या प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। डीबीसी कालेज धुरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम को इनाम के तौर पर 11 हजार रुपये और ट्राफी और दूसरे स्थान वाली टीम को 5100 रुपये और ट्राफी दी गई।

कालेज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने मुख्य मेहमान और खेल समागम में पहुंचे गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा आयोजित की चैंपियनशिप को सफलता पूर्वक करवाने के लिए कालेज के सभी स्टाफ ने इस समागम में अपना योगदान डाला।

इस समागम में विशेष तौर पर प्रिसिपल सुरजीत कौर (ओलंपियन और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट), हरदीप सिंह (इंटरनेशनल वेट लिफ्टर), डा. ओंकार सिंह (प्रिसिपल और आब्जर्वर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला), डा. दलबीर सिंह (डिप्टी डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स,पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला), डा. बहादुर सिंह बरनाला, डा. सुच्चा सिंह ढेसी, अजैब सिंह गर्चा (अकाल चैनल यूके) उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी